लखनऊ: यूएई से आए कद्रदान, एक हजार टन खरीदेंगे आम

अपर मुख्य सचिव और निदेशक उद्यान के साथ की बैठक

लखनऊ: यूएई से आए कद्रदान, एक हजार टन खरीदेंगे आम

अमृत विचार, लखनऊ। लखनऊ से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) व सउदी अरब एक हजार टन आम जाएगा। यूएई से आए एक दल ने अफसरों के साथ बैठक कर आम खरीद का अनुबंध किया है। साथ ही मैंगो पैक हाउस का निरीक्षण कर स्थिति जानी है।

बुधवार को यूएई के शारजाह से विक्रेता अबू राशिद अपने दल के साथ लखनऊ पहुंचे। उन्होंने रहमान खेड़ा के मैंगो पैक हाउस के जीएम कैप्टन अकरम बेग के साथ आम खरीद पर चर्चा की। इसके बाद शासन में अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह व उद्यान निदेशक डॉ. आरके तोमर के साथ बैठक की। जिसमें आम लखनऊ से एक हजार टन (50 कंटेनर) आम खरीदने पर समझौता किया। इसके बाद मैंगो पैक हाउस का निरीक्षण किया। जिसमें आम की साफ-सफाई, पैकिंग व गुणवत्ता आदि की जानकारी की।

कैप्टन अकरम बेग ने बताया अबू राशिद विक्रेता हैं जो लखनऊ से सीधे आम खरीदेंगे और यूएई व सउदी अरब में बिक्री करेंगे। खरीद-बिक्री का करार हो गया है। यह कार्य पहले निर्यातकों के माध्यम से होता था।

ये भी पढ़ें:- लखनऊ: 2014 के बाद फ्री होल्ड के लिए देना होगा ब्याज- एलडीए