मेरठ: पहले पत्नी की सिर पर रॉड मारकर की हत्या, फिर बेटी का दबाया गला

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

मेरठ, अमृत विचार। गंगनहर में गिरकर हुई मां बेटी की मौत की गुत्थी को आखिरकार पुलिस ने सुलझा लिया। पति ने पहले पत्नी और बाद में बेटी की हत्या की। पुलिस ने आरोपी पति से पूछताछ की तो सच्चाई बाहर आई। बेटे की चाहत और प्रेमिका से शादी करने के लिए पति ने घटना को अंजाम दिया। गुरुवार को पुलिस ने पत्रकार वार्ता में जानकारी दी। 

जानी थाना क्षेत्र के किठौली गांव निवासी आशीष की शादी बागपत जिले के थाना बिनौली ‌के गांव जोहड़ी निवासी ज्योति से हुई थी। ज्योति के तीन बेटी थी। ससुरालियों को बेटे की चाहत थी। जिसके चलते वह तंत्र मंत्र व पूजा अर्चना का सहारा ले रहे थे। 12 मार्च को पूजा अर्चना के दौरान ज्योति व बेटी भव्या गंगनहर में डूब गई। उस दौरान पति आशीष ने दोनों की गंगनहर में डूब जाने से मौत की कहानी पुलिस को बताई। ज्योति के पिता ने इकबाल पुत्र अमर सिंह ने आशीष, उसके पिता धन सिंह व माता अनीता पर बेटे की चाहत में बेटी ज्योति व भव्या की हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया। 

पुलिस ने जांच की तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ज्योति के शरीर पर सात जगह चोट के‌ निशान मिले। बच्ची भव्या का शव गड्ढे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, तो उसकी रिपोर्ट में भी गला दबाने की बात सामने आई। पुलिस ने आरोपी आशीष को हिरासत में लिया तो उसने सच्चाई उगली।  सीओ सरधना ब्रिजेश सिंह ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि पूछताछ में आशीष ने बताया कि उसका किसी युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमिका से शादी करने व बेटे की चाहत में उसने पत्नी ज्योति की हत्या का षड्यंत्र रचा। पत्नी की हत्या कर उसने हिंडन नदी में शव फेंक दिया। इस दौरान बेटी भव्या ने उसे हत्या करते हुए देख लिया और रोने लगी। बच्ची के चुप ना होने पर उसने बेटी भव्या का भी गला दबाकर हत्या कर दी और गंग नहर में उसका शव फेंक दिया। खुलासे के बाद पुलिस ने आशीष को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया।

ये भी पढे़ं- मेरठ: एचटी लाइन से टकराया लोहे का पाइप, करंट लगने से युवक की मौत

 

 

संबंधित समाचार