कानपुर : जूनियर डॉक्टरों की गुंडई, घेरकर मारपीट में मुकदमा 

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

 बुधवार को पिट रहे लड़के को बचाने में गायक को घेरकर मारा

पीड़ित की शिकायत पर कमिश्नर के आदेश पर मुकदमा दर्ज

कानपुर, अमृत विचार। हैलट अस्पताल डॉक्टरों द्वारा पहले से ही मरीज और तीमारदारों से मारपीट करने के लिए खासा बदनाम रहा है। खुलेआम डॉक्टरों के आगे कोई भी विवाद के बाद आसानी से नहीं निकल सकता है। एक ऐसा ही मामला फिर से हैलट परिसर में देखने को मिला।

जहां जूनियर डॉक्टरों द्वारा पीटे जा रहे लड़के को बचाने गए एक गायक को घेरकर मारापीटा, जिससे वह घायल हो गया। इस दौरान किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस कमिश्नर से की। इसके बाद उनके आदेश पर एक डॉक्टर समेत अन्य के खिलाफ मुकदंमा दर्ज किया गया।   

विष्णुपुरी कालोनी निवासी पीड़ित आकाश शर्मा ने पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड को बताया कि मंगलवार को वह हैलट अपने रिश्तेदार को दवा दिलाने के लिए गया था। वहां पर कई डॉक्टर मिलकर एक युवक को पहले से पीट रहे थे। उससे देखा नहीं गया तो वह बचाने के लिए दौड़ पड़ा। उसको बचाने के विरोध में जूनियर डॉक्टरों ने उस युवक को छोड़कर उसे पीटना शुरू कर दिया। डॉक्टरों के साथ गार्ड ने भी जमकर पीटा। उसने बताया कि वह पेशे से गायक है।

उसने बताया कि मौके से 112 नंबर पर डायल किया। आरोप है, कि इससे पहले डॉक्टर कुलदीप कुमार ने उसका फोन छिन लिया। पुलिस चौकी में शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस कमिश्नर के आदेश पर स्वरूप नगर थाने में डॉ. कुलदीप समेत अन्य डॉक्टरों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं इस मामले में जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.संजय काला ने बताया कि जूनियर डॉक्टर पर इस तरह के आरोप सही नहीं है। कई तीमारदार डॉक्टरों से बदतमीजी करते हैं। फिर भी वह मामले की जांच करवा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : कचरा व जलभराव से 36 गांवों को मिलेगी निजात

संबंधित समाचार