लखनऊ : कचरा व जलभराव से 36 गांवों को मिलेगी निजात
28 ग्राम पंचायतों में तरल एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंध का काम पूरा
डीपीआरओ ने 30 मार्च तक संचालित करने की दी मोहलत
लखनऊ, अमृत विचार। स्वच्छ भारत मिशन फेज-2 के तहत चयनित जिले के 36 गांवों को कचरे के अपशिष्ट व जलभराव से निजात मिलेगी। योजना के तहत सभी गांव में तरल एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंध का काम पूरा हो गया है। जिसे 30 मार्च तक संचालित करने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी ने दिए हैं।
स्वच्छ भारत मिशन फेज-2 के तहत जिले की 28 ग्राम पंचायतों के 36 गांव चयनित किए गए थे। जिनमें जलभराव की समस्या के साथ घरों से निकलने वाले कचरे का निस्तारण नहीं हो पाता है। ऐसे गांवों में तरल एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंध पर काम कराया गया है, जो पूरा हो गया है। कचरे निस्तारण के लिए नाडेफ, वर्मी कंपोस्ट व आरआसी सेंटर बनाए गए हैं।
जिसमें, रोजाना किचेन से निकलने वाली सब्जियों व अन्य खाद्य पदार्थों के अपशिष्ट को एकत्र किया जाएगा और खाद आदि बनाई जाएगी। साथ ही जिन गलियों में जलभराव की समस्या रहती है वहां नाली बनाने के साथ पानी एकत्र करने के लिए सामुदायिक सोख्ता बनाए गए हैं। जिससे जल निकासी के साथ जलस्तर में वृद्धि होगी। इस संबंध में गुरुवार नए आए जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशू शेखर ठाकुर ने बैठक की और 30 मार्च तक संचालन के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें : लखनऊ : पत्नी से मिलने आए शौहर ने छीना बच्चा, फरार
