अखिलेश यादव ने केंद्र पर एजेंसियों के दुरुपयोग का लगाया आरोप, ममता बनर्जी से कर सकते हैं मुलाकात

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

कोलकाता। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार पर विपक्षी दलों के नेताओं और जन प्रतिनिधियों को परेशान करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया।

ये भी पढ़ें - कांग्रेस नेता के सी वेणुगोपाल ने राज्यसभा में दिया PM के खिलाफ विशेषाधिकार का नोटिस 

सपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक की अध्यक्षता करने यहां आए अखिलेश यादव पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी से शुक्रवार शाम को मुलाकात कर सकते हैं। उन्होंने कोलकाता हवाई अड्डे पर उतरने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग भाजपा के राजनीतिक हथियार हैं। बंगाल में तो कम मामले हैं।

उत्तर प्रदेश में हमारे कई विधायक और नेता झूठे और मनगढ़ंत मामलों में जेल में हैं।’’ यादव ने कहा, ‘‘जो विपक्षी नेता भाजपा को चुनौती देते हैं, वह उन्हें परेशान करने के लिए ईडी और सीबीआई को भेज देती है।’’ सपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक 18 मार्च से कोलकाता में आयोजित होगी।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि इसमें इस साल होने वाले राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति पर चर्चा होगी। यादव आज मौलाली युवा केंद्र में कार्यकर्ताओं की बैठक को भी संबोधित कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार वह ममता बनर्जी से मिलने के लिए उनके आवास पर भी जाएंगे। 

ये भी पढ़ें - पंजाब: मनसा में बाइक सवारों ने की गोलीबारी, छह साल के बच्चे की मौत

संबंधित समाचार