हल्द्वानी: नैनीताल से गुमशुदा युवक चोरगलिया से बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। नैनीताल से गुमशुदा हुए युवक को पुलिस ने चोरगलिया से बरामद किया है। कुंवरपुर क्षेत्र में गश्त के दौरान चौकी पुलिस को एक युवक संदिग्ध अवस्था में घूमता मिला।

 तलाशी लेने पर उसकी जेब से मोबाइल नंबर की पर्ची मिली। जब नंबर पर सपर्क किया तो पता चला कि युवक का नाम बलजीत सिंह (26) निवासी मैलानी लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश) है। युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।

बताया कि युवक पुनीत सक्सेना नाम के ठेकेदार के अधीन नैनीताल में मजदूरी का काम करता है। दो-तीन दिन से वह बिना बताये कहीं चला गया था। पुलिस ने युवक को उसके परिचित पुनीत सक्सेना व हल्द्वानी निवासी संजय बोरा के सुपुर्द कर लिया है।

संबंधित समाचार