बहराइच: कलश यात्रा के साथ पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ और मानस सम्मेलन का हुआ शुभारंभ

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बिछिया, बहराइच, अमृत विचार। जिले के बिछिया ग्राम पंचायत से शनिवार को कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें क्षेत्र की सैकड़ों महिलाएं शामिल हुईं। कलश यात्रा के साथ गायत्री महायज्ञ एवं मानस सम्मेलन का शुभारंभ हो गया। मिहीपुरवा तहसील में के गांवों में शनिवार को संयुक्त कलश यात्रा निकाली गई। सीमावर्ती गांव बिछिया, आम्बा, बर्दिया, विशुनापुर, फकीरपुरी, रमपुरवा आदि गांवों में एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई। 

24

बिछिया में पांच कुंडीय गायत्री महा यज्ञ एंव मानस सम्मेलन का आयोजन कलश यात्रा के साथ हुई। कलश यात्रा में गांव की एक हजार से अधिक संख्या में महिलाएं आम्बा घाट के गेरुआ नदी से जल भर कर कलश लेकर करीब 25 किलोमीटर की यात्रा तय कर मोटे बाबा नामक स्थान से होकर बिछिया में स्थित हनुमान मंदिर पर समापन किया गया। 

कलश यात्रा के नेतृत्व कर रहे बाबा यादव ने बताया कि बिछिया के हनुमान मंदिर में तीन दिन हवन पूजन के बाद मंगलवार को विशाल भंडारा के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। इस मौके मंदिर के पुजारी शिवकांत तिवारी, अनिल कनौजिया, ओमकार कौशल, लिटिल सोनी, रवि कौशल, आर्यन कौशल, रवि सोनी, गोविंदा निषाद, सुजीत निषाद, रवि चौहान आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या में मोमबत्तियों का अकाल, ढूंढे नहीं मिल रही मच्छर भगाने की अगरबत्ती, बिजली आपूर्ति ठप होने के कारण नहीं चार्ज हो सके ई-रिक्शे

संबंधित समाचार