अयोध्या में मोमबत्तियों का अकाल, ढूंढे नहीं मिल रही मच्छर भगाने की अगरबत्ती, बिजली आपूर्ति ठप होने के कारण नहीं चार्ज हो सके ई-रिक्शे

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। जनपद के तमाम हिस्से में 48 घंटे से विद्युत आपूर्ति ठप होने के कारण शहरी व देहात क्षेत्र में मोमबत्तियों का अकाल पड़ गया है। मच्छर मारने की अगरबत्ती ढूंढे नहीं मिल रही है। जनरेटर किराए पर लेने के लिए लोग मोटी रकम तक देने को तैयार हैं। लाइट न होने के कारण व्यवसाय प्रभावित हो गया है। चार्ज न होने के कारण 50 प्रतिशत ही ई-रिक्शा सड़क पर उतरे। पानी के डिब्बे 30 के बजाय 40 रुपये तक में बेचे जा रहे हैं। डीजल लेने के लिए पंपों पर लोग लंबी-लंबी लाइन लगाए देखे गए। 

21
हैदरगंज में ठेले पर पानी ले जाते हुए।

 

बिजली कर्मियों की 72 घंटे की हड़ताल का जनपद में व्यापक असर दिख रहा है। बिजली के 16 उपकेंद्रों में एक्का-दुक्का फीडर को छोड़ दें तो कहीं भी बिजली नहीं आ रही है। ग्रामीण से ज्यादा शहरी क्षेत्र के लोग परेशान हैं। बिजली न आने के कारण लोगों की शुक्रवार की रात बहुत मुश्किल से कटी। किसी तरह सुबह हुई तो लोग पानी की खाली बाल्टियां लेकर इधर-उधर टहलते दिखाई पड़े। सुबह कई लोगों ने सुलभ शौचालयों का इस्तेमाल किया। रामनगर के घोसियाना निवासी आदिल ने बताया कि वह और उसका भाई ई-रिक्शा चलाता है, लेकिन रात भर लाइट न आने के कारण सुबह जा नहीं सके। 

19
गली-गली जनरेटर लग गए हैं।

 

शहर में ये इलाके अब भी प्रभावित 
नाका, फतेहगंज, चौक, रीडगंज अंगूरीबाग, लालबाग, खोजनपुर व अयोध्या के कई इलाकों में अब भी बिजली बहाल नहीं हो सकी है। 

20
ई रिक्शा चार्ज नही हो सके।

 

कौशलपुरी फीडर का तोड़वाया ताला, नियावां पर हंगामा 
कौशलपुरी फीडर क्षेत्र में बिजली न आने पर देर शाम एसडीएम व तहसीलदार मौके पर पहुंचे। वहां तैनात संग्रह अमीन के मुताबिक रात में ही ताला तोड़वाकर लाइट बहाल करवाई, जिसके बाद देर रात 10:30 बजे के करीब कई इलाकों में लाइट आई, लेकिन फाल्ट के कारण कई इलाके रात भर अंधेरे में डूबे रहे। हालांकि सुबह फिर कई इलाकों की बिजली गोल हो गई। उधर, नियावां फीडर पर भी देर रात स्थानीय लोगों ने पहुंचकर जमकर हंगामा काटा।

22
नियावां फीडर पर पहुंचे स्थानीय लोग।

 

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: ऑपरेशन कायाकल्प में खुल गई पोल, कई ब्लॉकों के स्कूलों में पाई गई गड़बड़ी

संबंधित समाचार