दसवीं और बारहवीं का प्रश्न पत्र बेचने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सायबर क्राइम की टीम ने कक्षा दसवीं व बारहवीं का प्रश्न पत्र बेचने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार टेलीग्राम ग्रुप पर माध्यमिक शिक्षा मण्डल का लोगो (मोनो) का उपयोग कर कक्षा 10-12वीं का प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने के नाम पर पैसे लेकर धोखाधडी करने वाले आरोपी मंडीदीप निवासी कौशिक दुबे को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें - मुंबईः पुलिस ने धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम के आयोजकों को जारी किया नोटिस

बताया गया कि अरोपी द्वारा अभी तक लगभग 600 लोगो से अपने खाते में पैसे डलवाये है। वह लोगो से पैसे लेने के भारतपे के क्यूआर कोड का उपयोग करता था। आरोपी द्वारा टेलीग्राम पर माध्यमिक शिक्षा मण्डल के लोगो (मोनो) का उपयोग कर फर्जी ग्रुप बनाकर लोगो से कक्षा 10 एवं 12 के प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने के नाम पर पैसे की मांग की जा रही थी।

पैसे प्राप्त होने के बाद आरोपी द्वारा प्रश्न पत्र लोगो को दिया जाता था। इस मामले में पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 01 बैंक पासबुक, एक मोबाइल फोन एवं 02 सिम कोर्ड जप्त किये गये है। 

ये भी पढ़ें - कांग्रेस के भविष्य के कदमों की बेलगावी में खुलासा करेंगे राहुल गांधी

संबंधित समाचार