बरेली: मोटे अनाजों के प्रति सार्थक प्रयास करेगा आईवीआरआई

बरेली: मोटे अनाजों के प्रति सार्थक प्रयास करेगा आईवीआरआई

बरेली, अमृत विचार। भारतीय पशुचिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) में मोटे अनाज में उत्पादकता और मूल्यवर्धन को लेकर वैज्ञानिकों की ओर से सार्थक प्रयास किया जाएगा। शनिवार को संस्थान परिसर में वैज्ञानिकों की ओर से इसका संकल्प लिया गया। निदेशक डॉ. त्रिवेणी दत्त ने कहा कि मोटे अनाजों की उत्पादकता के लिए संस्थान क्या प्रयास कर सकता है, इसके लिए वैज्ञानिकों के साथ चर्चा की जाएगी। उनका पूरा प्रयास होगा कि प्रधानमंत्री के संदेश को वैज्ञानिकों के माध्यम से किसानों तक पहुंचाएं ।

नई दिल्ली में चल रहे दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के लाइव प्रसारण का भी आयोजन किया गया। कृषि विज्ञान के प्रभारी डॉ. बीपी सिंह ने किसानों को मोटे अनाजों की खेती के बारे में बताया। राकेश पांडे व वाणी यादव ने प्राकृतिक खेती पर जानकारी साझा की। कार्यक्रम में 307 किसानों ने भाग लिया। डॉ. केपी सिंह, डॉ. एस के मेंदीरता, डॉ. एसके सिंह आदि मौजूद रहे।

ये भी पढे़ं- बरेली: खाते से निकले 8.16 लाख रुपये, शाखा प्रबंधक पर रिपोर्ट