FA Cup : Erling Haaland की हैट्रिक, Manchester City ने एफए कप के सेमीफाइनल में किया प्रवेश

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

हालैंड इस तरह से पिछले दो मैचों में आठ गोल कर चुके हैं

लंदन। एर्लिंग हालैंड (Erling Haaland) ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए हैट्रिक जमाई, जिससे मैनचेस्टर सिटी ने बर्नले को 6-0 से हराकर एफए कप फुटबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। हालैंड इस तरह से पिछले दो मैचों में आठ गोल कर चुके हैं। 

एर्लिंग हालैंड ने लिपजिग के खिलाफ मंगलवार को चैंपियंस लीग के मैच में मैनचेस्टर सिटी की 7-0 से जीत में पांच गोल किए थे। मैनचेस्टर सिटी की यह सभी प्रतियोगिताओं में लगातार छठी जीत है और इस बीच उसने कुल 23 गोल दागे हैं। 

इस बीच इंग्लिश प्रीमियर लीग में टोटेनहैम ने अंतिम स्थान पर काबिज साउथम्पटन के खिलाफ 3-1 से बढ़त हासिल करने के बावजूद आखिर में 3-3 से ड्रॉ खेला। एक अन्य मैच में लीड्स ने वॉल्वरहैम्प्टन को 4-2 से हराया। 

ये भी पढ़ें :  PSL 2023 : रोमांच की सारी हदें पार...लगातार दूसरी बार पीएसएल चैंपियन बना लाहौर कलंदर्स, देखें जश्न की तस्वीरें

संबंधित समाचार