बरेली: दूसरे की संपत्ति को बेचकर लाखों हड़पे

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार : एक जालसाज ने स्वयं को दूसरे की संपत्ति का मालिक बताकर लाखों रुपये की ठगी कर ली। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने गाजियाबाद निवासी आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ये भी पढ़ें - बरेली: MBBS में दाखिला दिलाने के नाम पर 45 लाख की ठगी

बारादरी के मोहल्ला जगतपुर निवासी निसार ने बताया कि वह नई दिल्ली के जामिया नगर निवासी नवेद खां को जानता था। नवेद ने उससे कहा कि गाजियाबाद के गांव डूडा हेडा निवासी सुहेल फारुख का बरेली में घेर जाफर खां, कोतवाली में एक मकान है। सुहेल संपत्ति को बेचना चाहते हैं।

नवेद के कहने पर उन्होंने 23 लाख रुपये में 18 जुलाई 2022 को मकान खरीद लिया। निसार के मुताबिक नवेद ने अन्य लोगों को भी उसी मकान का कुछ हिस्सा बेच दिया। जानकारी पर पता चला कि सुहेल ने नवेद को 27 जून 2022 को मुख्त्यारनामा निरस्त कर दिया।

ये भी पढ़ें - बरेली: पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली और एक लोडर को अवैध खनन करते हुए पकड़ा

संबंधित समाचार