उन्नाव में भीषण हादसा: डिवाइडर तोड़कर झोपड़ी में घुसा डंपर, दो मासूम बच्चों की मौत, दो अन्य घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

उन्नाव। उन्नाव में काल बनकर आया डंपर डिवाइडर फांद कर हाइवे किनारे एक झोपड़ी घुस गया। उसकी चपेट में आकर वहां सो रहे दो बच्चों की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग घायल हुए हैं जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा लखनऊ कानपुर हाईवे पर दही थाना के ठीक बगल में सोमवार भोरपहर हुआ। पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है।

सदर कोतवाली के मोहल्ला तालिब सराय निवासी मोहम्मद इस्माइल (30) पुत्र मुन्ना दही थाना के बगल में लखनऊ कानपुर हाइवे किनारे झोपड़ी बना कर परिवार के साथ रहता है। सोमवार भोर पहर लखनऊ से कानपुर जा रहा डंपर अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ कर दूसरी लेन में आकर इस्माइल की झोपड़ी में जा घुसा। 

डंपर की चपेट में आकर इस्माइल, उसकी मां बेबी (55) दो बच्चे सरताज (10) पुत्र कमरुद्दीन और अयान (1) पुत्र कल्लू घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। थाने के ठीक बगल का मामला होने के चलते दही एसओ राघवेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और आनन फानन में सभी को अस्पताल पहुंचाया। 

जहां सरताज और अयान को मृत घोषित कर दिया गया। बेबी और इस्लाम का उपचार चल रहा है। दोनों मासूमों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है।

यह भी पढ़ें:-Weather Update: राजधानी लखनऊ समेत UP के कई जिलों में सुबह से जोरदार बारिश

संबंधित समाचार