उमेश पाल हत्याकांड में शामिल गुलाम के घर पर चला बुलडोजर, पीडीए ने की कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। प्रयागराज के तेलियरगंज इलाके में अतीक अहमद के एक और शूटर गुलाम का घर बुलडोजर से गिराया जा रहा है। उमेश पाल हत्‍याकांड में फरार चल रहे गुलाम के ऊपर 5 लाख रुपये का इनाम है। बुलडोजर कार्रवाई से पहले उसके घर का बिजली कनेक्‍शन काट दिया गया। मौके पर पुलिस अधिकारी और भारी सुरक्षा बलों की तैनाती गई है।

बता दें कि यह वहीं गुलाम है जिसने 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या के दौरान इलेक्ट्रिक दुकान में पहले से खड़ा था और बाहर निकल फायरिंग शुरू कर दी थी। ऐसे में आज पीडीए गुलाम के मकान पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करने के लिए टीम के साथ पहुंच चुकी है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: रात भर हुई बारिश से जगह-जगह हुआ जलभराव, तहसील परिसर बना नाला, देखें वीडियो

संबंधित समाचार