रुद्रपुर: युवक पर ईंट-पत्थर से हमला कर किया अधमरा

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

8 दांत तोड़े, गंभीर घायल अस्पताल में भर्ती 

रुद्रपुर, अमृत विचार। खेड़ा बस्ती निवासी एक युवक ने वहीं के रहने वालों पर एक राय होकर हमला कर और ईंट-पत्थरों से प्रहार कर अधमरा करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार खेड़ा बस्ती निवासी सद्दीक रजा ने तहरीर देकर बताया कि 13 मार्च सुबह 11 बजे उसका बेटा अनस खेड़ा बस्ती स्थित ईदगाह के पास खड़ा था। इस दौरान वहीं के रहने वाले वारिस, उसके भाई दानिश व रिजवान, वाजिद ने एक राय होकर घेर लिया और ईंट-पत्थर व लात-घूसों से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे उसके बेटे के आठ दांत टूट गए और बुरी तरह से घायल हो गया।

बीच-बचाव करने का प्रयास किया तो नदीम को भी मारने का प्रयास किया। घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सभी आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

संबंधित समाचार