लखनऊ: CM Yogi ने वितरित किया स्पोर्ट्स किट, बोले- भारत की नींव और समृद्धि है मंगल दल
अमृत विचार, लखनऊ। राजधानी के इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान में आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवा कल्याण व प्रांतीय रक्षक दल विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित युवक/महिला मंगल दलों को खेल प्रोत्साहन सामग्री बांटी। इस दौरान उत्तर प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव, अपर मुख्या सचिव खेल नवनीत सहगल, खेल निदेशक आर पी सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
बता दें कि खेल प्रोत्साहन सामग्री वितरण कार्यक्रम में 700 से ज्यादा युवक/ महिला मंगल दलों को सीएम योगी ने खेल प्रोत्साहन सामग्री किट वितरित की। साथ ही पूरे प्रदेश के सभी जिलों में कुल 15 हज़ार युवक/महिला मंगल दलों को खेल प्रोत्साहन सामग्री वितरित की गई। इसके अलावा सीएम योगी ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिता में हिस्सा रहे खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया।

वहीं इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मंगल दल भारत की नींव है और यह भारत की समृद्धि का आधार है। उन्होंने आगे कहा कि बीते 5 साल में हमारी सरकार ने 65 हजार से ज्यादा युवक व महिला मंगल दलों को स्पोर्ट्स किट बांटी हैं। सीएम योगी ने कहा कि पढ़ाई लिखाई के साथ खेल कूद की गतिविधियां और अन्य गतिविधियां भी समाज के स्वालंबन के लिए समाज को आगे बढ़ाने के लिए एकाग्रता और समृद्धि के लिए जो आवश्यक है उन सब को हमें बढ़ावा देना चाहिए। इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रामों में खेल कूद के मैदान और स्टेडियम बनाने को लेकर भी पहल की।

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने बताया कि साल 2022-23 के बजट में 15 हज़ार युवक/ महिला मंगल दलों को खेल प्रोत्साहन सामग्री देने का प्रावधान है। उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार का प्रयास है कि उत्तर प्रदेश में युवाओं को खेल से जोड़ने के लिए खेल सामग्री वितरित की जा रही है। ताकि युवक/ महिला मंगल दल अपने गाँवों में जाकर वहां के युवाओं को खेल से जोड़ने का काम करें।
ये भी पढ़े:- Video: नौकरी से हटाने का आरोप लगा Congress प्रदेश कार्यालय के मुख्य गेट पर कर्मचारियों ने जड़ा ताला
