बाराबंकी: आईआईटी एंट्रेंस एग्जाम में पुष्कर ने लहराया परचम

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। आल इंडिया लेवल इंट्रेन्स इक्जाम  इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी  (आईआईटी)में देश में 417वीं रोक पाकर पुष्कर त्रिपाठी ने जिले का नाम रौशन किया है । अभय नगर निवासी पुष्कर त्रिपाठी ने हाईस्कूल में आईसीएसई बोर्ड से 95.4 व इंटरमीडिएट आईसीएसई बोर्ड से 94.4 अंकों के साथ बोर्ड परीक्षा पास की । शुरू से ही वह मेधावी छात्र रहे और उनकी अभिरूचि भौतिक विज्ञान में रही । वर्तमान में दिल्ली विश्वविद्यालय के  हंसराज कालेज से बीएससी फ़ाइनल ईयर के छात्र हैं । 

पुष्कर आईआईटी से एमएससी करने के बाद हाई एनर्जी फिजिक्स में स्ट्रिंग थ्योरी,व क्वान्टम फ़ील्ड थ्योरी में शोध करना चाहतें हैं। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय माता पिता  परिवार व खासकर अपने बाबा रामचरित्र तिवारी ' व दादी सरला तिवारी को दिया । पुष्कर ने बताया अगर किसी भी छात्र को आगे बढ़ना है तो वह नियमित स्वध्याय व लक्ष्य को साधते हुए आगे बढ़ सकता है कुछ करने की लगन है तो विपरीत परिस्थितियों के होते हुए भी आप लक्ष्य को दुगनी परिश्रम से हासिल कर सकते हैं ।

ये भी पढ़ें -प्रयागराज: माफिया अतीक के खंडहर कार्यालय पर पुलिस ने की Raid, भारी मात्रा में असलहा और लाखों रुपए बरामद, 5 गिरफ्तार

 

संबंधित समाचार