Bawaal Release Date: इस दिन रिलीज होगी वरुण धवन और जान्हवी कपूर की 'बवाल', फिल्म की नई डेट का हुआ एलान

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। वरुण धवन और जान्हवी कपूर स्टारर 'बवाल' 06 अक्टूबर 2023 को रिलीज होगी। 'बवाल' का निर्माण नाडियाडवाला ग्रैंडसन के बैनर तले साजिद नाडियाडवाला द्वारा किया गया है और यह अर्थस्काई पिक्चर्स द्वारा सह-निर्मित है। 

यह फिल्म वरुण और जाह्नवी के लिए काफी खास है, क्योंकि इसमें दोनों पहली बार एकसाथ नजर आने वाले हैं। वहीं फैंस भी इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं। आए दिन फिल्म से जुड़ी नई जानकारियां सामने आती रहती हैं। हाल ही में खबर आई है कि बवाल की नई रिलीज डेट का एलान कर दिया गया है।

इस फिल्म में वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की जोड़ी नजर आयेगी। 'बवाल' को पहले अप्रैल में रिलीज किए जाने की तैयारी थी, लेकिन अब इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। फिल्म बवाल 06 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

छिछोरे जैसी सफल फिल्म देने वाले साजिद नाडियाडवाला अपने बेहतरीन निर्देशन के लिए जाने जाते हैं। अब वह अपनी अगली फिल्म बवाल को लेकर तैयार हैं। बवाल की रिलीज डेट को लेकर मेकर्स ने ट्विटर पर पोस्ट में लिखा है, 'राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता साजिद नाडियाडवाला और नितेश तिवारी बवाल के साथ वापस आ गए हैं।

ये भी पढ़ें:- SRFTI में बंगाल अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन 24 मार्च से

संबंधित समाचार