गोंडा: निरीक्षक व चौकी प्रभारी की तैनाती में फेरबदल,दो नए उपनिरीक्षकों को चौकी की कमान 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार, गोंडा। कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने गुरुवार की देर शाम दर्जन भर पुलिस कर्मियों का तबादला किया है।‌ एक इंस्पेक्टर व चौकी प्रभारी के तैनाती में फेरबदल करते हुए पुलिस लाइन में तैनात 10 उप निरीक्षकों को थानों पर तैनाती दी है।

थाना कोतवाली देहात में तैनात इंस्पेक्टर गोविंद कुमार को नगर कोतवाली का अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। खरगूपुर थाना क्षेत्र के पिपरा बाजार चौकी प्रभारी महेंद्र प्रताप सिंह को कोतवाली नगर के एससीपीएम चौकी का प्रभार दिया गया है।‌ पुलिस अधीक्षक ने एसपी ने पुलिस लाइन में तैनात राकेश सिंह को प्रभारी न्यायालय सुरक्षा, रमेश कुमार को मोतीगंज व राजीव यादव को पुलिस लाइन से उमरी बेगमगंज में तैनात किया है। पुलिस लाइन में ही तैनात मृत्युंजय सिंह को खरगूपुर थाने के पिपरा बाजार का चौकी प्रभारी बनाया गया है। राकेश को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी मंगुरा बाजार में तैनाती मिली है‌। पुलिस लाइन में तैनात वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव को परसपुर, बीरबल को इटियाथोक, अवधेश यादव को इटियाथोक, अभिषेक वर्मा को खोंड़ारे व रवि प्रकाश यादव को पुलिस लाइन से थाना छपिया में तैनाती दी गई है।

ये भी पढ़ें -लखनऊ: खराब प्रगति पर दो फर्मों पर डेढ़-डेढ़ लाख जुर्माना

 

 

संबंधित समाचार