शाहजहांपुर: रेलवे स्टेशन के ओवरब्रिज पर लगाए गए घटिया टायल्स, सांसद ने रेलमंत्री को दिया पत्र, बताईं समस्याएं

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। सांसद अरुण कुमार सागर ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से उनके संसद भवन कार्यालय कक्ष में मुलाकात कर जनपद की रेलवे संबंधित विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। सांसद ने रेल मंत्री को पत्र देकर बताया कि उनके संसदीय क्षेत्र के रेलवे स्टेशनों की स्थिति बहुत खराब है। जिसका पुनर्निमाण और सौंदर्यीकरण होना अत्यंत आवश्यक है।

सांसद ने रेल मंत्री को बताया कि शाहजहांपुर, कटरा और तिलहर रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण का कार्य होना बहुत आवश्यक है। यात्रियों की सुविधाओं के लिए शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर स्वचालित सीढ़ियों का निर्माण, शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक, दो और तीन पर वाटर कूलरों की संख्या बढ़ाई जाए।

प्लेटफार्म संख्या चार और पांच पर वाटर कूलर लगाए जाएं और यात्री टीन शेड की व्यवस्था की जाए। इसके अलावा प्लेटफार्म संख्या दो और तीन पर फर्श का पुननिर्माण कर ऊंचा कराया जाए। यात्रियों के बैठने के लिए सभी प्लेटफार्म पर कुर्सियों की पर्याप्त व्यवस्था कराई जाए। शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन के फुट ओवरब्रिज पर वर्तमान में जो नए टायल्स लगवाए जा रहे हैं, वह काफी घटिया, चिकने और फिसलने वाले हैं।

उन्होंने कहा कि घटिया टायल के स्थान पर गुणवत्तायुक्त नए टायल लगवाए जाएं और कार्य कर रही फर्म/ठेकेदार पर उचित कार्रवाई की जाए। साथ ही रेलवे स्टेशन पर कोच गाइडेंस सिस्टम की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। सांसद ने रेल मंत्री से मांग की कि पिछले 40 वर्षों से बंद पड़ी रेलवे लाइनों पर हो रहे अवैध कब्जे से बचाने के लिए वैकल्पिक योजना के रूप में नगर निगम को इंटरलॉकिंग/सीसी रोड के निर्माण की स्वीकृति दिलवाई जाए, जिससे नगर को जाम की समस्या से निजात दिलाई जा सके।

राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिले जितिन प्रसाद
शुक्रवार को प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। मंत्री के मीडिया प्रभारी विनीत मिश्र ने बताया कि इस दौरान कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से जलालाबाद स्थित भगवान श्री परशुराम की जन्मस्थली के विकास पर चर्चा की और प्रदेश सरकार द्वारा परशुराम जन्मस्थली के विकास की दिशा में चल रहे कार्यों से भी अवगत कराया।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: शव सड़क पर रखकर लगाया जाम, भट्ठा मालिक की गिरफ्तारी की मांग

संबंधित समाचार