बरेली: अनूप जलोटा के भजनों पर मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

भजनों को सुनने के लिए देर रात तक डटे रहे श्रोता, सनातन संस्कृत चेतना मंच के सनातन नववर्ष महोत्सव का समापन

बरेली, अमृत विचार: सनातन संस्कृत चेतना मंच की ओर से बरेली क्लब मैदान में आयोजित तीन दिवसीय सनातन नववर्ष महोत्सव का शुक्रवार रात समापन हो गया। इस मौके पर प्रख्यात भजन गायक अनूप जलोटा ने भजनों की शानदार प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। देर रात तक श्रोता मैदान में भजनों को सुनने के लिए डटे रहे।

ये भी पढ़ें - बरेली: संजीव गर्ग हत्याकांड का सुपारी किलर राजवीर हरियाणा से गिरफ्तार

देर शाम करीब 8 बजे भजन गायक अनूप जलोटा ने ऐसी लागी लगन, मीरा हो गई मगन...से कार्यक्रम की शुरुआत कर पूरा वातावरण भक्ति मय कर दिया। मैदान में दूर - दूर तक खड़े लोग तालियां बजाने लगे। भजनों की धुन के साथ श्रोता भी थिरकते रहे।

अच्युतम केशवम, नाथ नारायणम्, जग में सुंदर हैं दो नाम, मैया मोरी मैं नहिं माखन खायो, श्याम पिया मोरी रंग दे चुनरिया, चदरिया झीनी रे झीनी आदि भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को भक्ति रस से सराबोर कर दिया। महोत्सव में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

ये भी पढ़ें - बरेली: भोजीपुरा में एनसीईआरटी की फर्जी किताबें छाप रही फैक्ट्री पर छापा

संबंधित समाचार