SSC MTS Final Result 2021: फाइनल परीक्षा के नतीजे जारी, ऐसे करें चेक

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एमटीएस 2021 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। जो अभ्यर्थी मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ, और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है।

आधिकारिक नोटिस के अनुसार चयनित और गैर-चयनित अभ्यर्थियों के अंक आयोग की वेबसाइट पर 6 अप्रैल, 2023 को अपलोड किए जाएंगे। जहां से छात्र 6 अप्रैल तक ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अंक डाउनलोड कर सकेंगे। अंक डाउनलोड करने का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा।

ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले अभ्यर्थी www.ssc.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें।
- रिजल्ट आपके सामने होगा।
- एसएससी एमटीएस रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 2021 में जारी किया गया था। जिसके लिए देशभर से लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। लिखित परीक्षा कई चरणों में आयोजित की गई थी। वहीं, लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को स्किल टेस्ट और दस्तावेज वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया था।

बता दें कि इस भर्ती के लिए वे सभी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने 10वीं पास किसी भी स्ट्रीम से किया है। आयोग की तरफ से एमटीएस की भर्ती के लिए हर वर्ष नोटिफिकेशन जारी किया जाता है। जिसके लिए बड़ी संख्या में अभ्यर्थी आवेदन करते हैं। एमटीएस भर्ती की सैलरी, वेतन भत्ते से जुड़ी अधिक जानकारी अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी पूर्व में नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं। नोटिफिकेशन में सैलरी से जुड़ी डिटेल्स दी गई है।

ये भी पढ़ें- Kanpur IIT ने दुनिया भर की रैंकिंग में लगाई छलांग , QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में हासिल किया 85 वां स्थान

संबंधित समाचार