मुरादाबाद : नवरात्रि और रमजान में बिजली कटौती से लोगों में नाराजगी, कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुरादाबाद। शनिवार को राष्ट्रीय लोक दल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ द्वारा कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर रमजान व नवरात्रों में बिजली व्यवस्था में सुधार और धार्मिक स्थलों के आसपास सफाई कराने की मांग की गई।

जिलाध्यक्ष सलीम कुरैशी के नेतृत्व में जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि मौजूदा समय में रमजान और नवरात्र चल रहे हैं, लेकिन बिजली विभाग द्वारा ठीक तरीके से बिजली नहीं दी जा रही है। दिन में कई बार बिजली कटौती की जा रही है। 

इसके अलावा धार्मिक स्थलों के आसपास साफ सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ठप है। मांग की गई कि रमजान और नवरात्रों में बिजली की व्यवस्था ठीक कराई जाए। धार्मिक स्थलों के आसपास स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई कराई जाए। इसके अलावा शहर के सभी इलाकों में नालियों की सफाई कराई जाए। ज्ञापन देने वालों में महानगर अध्यक्ष असलम अंसारी, फहीमुद्दीन चौधरी, अनवर मलिक, जैकी मलिक और मोहम्मद दानिश सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- Chaitra Navratri 2023 : नवरात्र में 31 अखंड ज्योत से होती है दुर्गा मां की आराधना, जानें दुर्गा भवन मंदिर की स्थापना के पीछे की कहानी

संबंधित समाचार