अमेठी: फंदे से लटकता मिला युवती का शव, इलाके में मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, अमेठी। अमेठी के इन्हौना थाना क्षेत्र के शेखनगांव पूरे भट्टा का पुरवा में घर के भीतर युवती का फांसी के फंदे पर लटका शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि महिला एक बुर्जुग दंपती के घर फसलों के सीजन में अक्सर आती थी और बुजुर्ग दंपती का हाथ बटाती थी। रविवार की सुबह उसका कमरे के भीतर शव मिलने से पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है।

दरअसल पूरा मामला इन्हौना थाना क्षेत्र के शेखनगांव पूरे भट्टा का पुरवा का है जहाँ के रहने वाले एक बुजुर्ग दंपती के उसके दूर के रिश्तेदार की बेटी शिवदेवी अक्सर फसलों के सीजन उनके घर आती थी और बुजुर्ग दंपती का हाथ बटाती थी। देर रात बुजुर्ग दंपत्ति मकान के बाहर वाले कमरे में सो रहे थे जबकि मकान के अंदर कमरे में युवती सो रही थी।

आज सुबह बुजुर्ग दंपती उठे तो शिवदेवी को आवाज दी लेकिन उसने दरवाजा नहीं खोला जिसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुँच गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही इन्हौना एसएचओ कंचन सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुँची और देखा कि शिव देवी का शव साड़ी के सहारे फांसी के फंदे पर लटका हुआ है। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पंचायतनामा भरते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज मामले की जांच में जुट गई है।

मामले में एसएचओ ने क्या कहा
पूरे मामले पर इन्हौना एसएचओ कंचन सिंह ने कहा कि रविवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि दरवाजा बंद है और कोई आवाज नही आ रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँचकर कमरे के अंदर गई तो देखा की शिवदेवी का शव फांसी के फन्दे पर लटका हुआ है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी गई है। बुजुर्ग दंपती कुछ बताने की स्थिति में नही है।

यह भी पढ़ें:-सारस के दोस्त आरिफ को डाराना चाहती है सरकार, सांड ले रहे सड़कों पर लोगों की जान, बोले अखिलेश- क्या कर रहे हैं मुख्यमंत्री

संबंधित समाचार