भाजपा नेता का अमेठी पुलिस से बड़ा फ्रॉड, कर्ज वाली जमीन को पुलिस लाईन के लिए किया बैनामा
रिकवरी नोटिस पर पुलिस विभाग के उड़े होश
अमृत विचार, अमेठी । जिले में भाजपा नेता का एक ऐसा कारनामा सामने आया है जिसे सुनेंगे तो आप भी एक बार जरूर सोचने पर मजबूर हो जायेगे। अमेठी के गौरीगंज के रहने वाले भाजपा नेता ओम प्रकाश मिश्रा उर्फ प्रकाश मिश्रा ने अमेठी पुलिस के साथ ही फ्राड कर दिया है। जिस जमीन पर भाजपा नेता ने 78 लाख रुपया का कर्ज लिया था उसे अमेठी पुलिस को पुलिस लाइन बनाने के नाम पर बैनामा कर दिया। जब बीते 03 जनवरी को रिकबरी ऑफिस से नोटिस आई तो पुलिस विभाग के होश उड़ गए। इसके बाद पुलिस लाइन के आर आई मैनेजर दुबे ने फ्राड सहित अन्य कई धाराओ में भाजपा नेता पर मुकदमा दर्ज कराया है।
दरअसल पूरा मामला जनपद के गौरीगंज कोतवाली के अंतर्गत का है जहा भाजपा नेता ओम प्रकाश मिश्रा उर्फ प्रकाश मिश्रा ने एक ऐसा कारनामा किया है जिसे सुनेंगे तो चौक जायेगे। शहर के मनीषीपुरम के रहने वाले ओम प्रकाश मिश्रा उर्फ प्रकाश मिश्रा ने गौरीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौहनापुर में गाटा संख्या 08 ख मे 0.253 वर्ग मीटर जमीन को अमेठी पुलिस को पुलिस लाइन बनाने के लिये 27 जुलाई 2017 को दिया था। इसी जमीन को बेचने से पहले भाजपा नेता ने इसी जमीन पर बैंक से 78 लाख रुपया का कर्ज ले रखा था । इसके बावजूद भी फर्जी एनओसी के सहारे जमीन को बेच दिया। लेकिन सोचने वाली बात तो ये रही कि इस एनओसी को देने के बाद कई अधिकारियों के पास जाने के बाद ही बंधक जमीन मुक्त होती है लेकिन लापरवाही के चलते किसी ने ध्यान नही दिया और जमीन की बिक्री हो गई और जमीन पुलिस लाइन के नाम दर्ज हो गई।
वही इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब बीते 03 जनवरी 2023 को प्रयागराज में स्थिति रिकबरी ऑफिस से बाकाया कर्ज चुकता करने के लिये नोटिस आया तो पुलिस बिभाग में हड़कम्प मच गया तब जाकर अमेठी पुलिस को पूरे मामले की जानकारी हुई उसके बाद पुलिस लाइन में तैनात आर आई मैनेजर दुबे ने भाजपा नेता के खिलाफ गौरीगंज कोतवाली में आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468, 471, 409 में मुकदमा दर्ज करा दिया है।
ये भी पढ़ें -बलरामपुर में मां पाटेश्वरी राजकीय विश्वविद्यालय स्थापना की मांग हुई तेज, बनाई गई आंदोलन की रणनीति
