बरेली: फ्लाइट से पीहर जाने के लिए ट्रेन का रिजर्वेशन कराया रद्द
बरेली, अमृत विचार। तीन दिन पहले अखबार पढ़कर पता चला कि 26 मार्च से बरेली से जयपुर की फ्लाइट शुरू हो रही है। यह पता चलते ही तुरंत जयपुर जाने के लिए आला हजरत ट्रेन में अपना रिजर्वेशन रद्द कराकर जयपुर के लिए फ्लाइट में टिकट बुक करा दिया। पहली बार फ्लाइट से अपने पीहर जयपुर जाने से बड़ी खुशी हो रही है। यह कहना था बीबीएल स्कूल की डांस टीचर मुक्ति का।
यूनियन बैंक के सेवानिवृत्त मैनेजर पति अरुण सक्सेना के साथ एयरपोर्ट पहुंचीं मुक्ति ने बताया कि वह एक साल से अमृत विचार पढ़ रही हैं। बरेली से जयपुर फ्लाइट शुरू होना बड़ी सहूलियत है। इस फ्लाइट से उनका पीहर नजदीक हो गया है। सप्ताह में चार दिन फ्लाइट है लिहाजा किसी भी दिन आना-जाना कर सकते हैं। गुलाब राय इंटर कॉलेज के पास रहने वाले अरुण ने बताया कि फ्लाइट 10 मिनट पहले जयपुर पहुंच गई।
अब घूम-फिरकर नहीं, सीधे पहुंचेंगे ससुराल
महानगर की एडवोकेट राशि गुप्ता भी अब आसानी से ससुराल जा सकेंगी। उनकी ससुराल जयपुर और हरियाणा सीमा के नजदीक है। प्लेन से जयपुर पहुंचने के बाद वह बस से मायके पहुंचेंगी। ससुराल के लिए पहली हवाई यात्रा में उत्साहित दिख रही राशि ने बताया कि अब तक वह दिल्ली से हरियाणा जाती थीं। इस फ्लाइट से उन्हें बहुत सहूलियत मिलेगी। उन्होंने इंडिगो और एयरपोर्ट प्रशासन को फ्लाइट शुरू करने के लिए धन्यवाद दिया। राशि के पिता महानगर में डिपार्टमेंटल स्टोर चलाते हैं।
काफी समय बचेगा और फालतू के चक्कर भी
यूएस में रह रहीं बुजुर्ग महिला कमल सिंह अपनी रिश्तेदार फैरी सिंह के साथ कुछ दिन पहले सिविल लाइंस में मिशन अस्पताल के पास रहने वाली अपनी बहन के पास आई थीं। जयपुर की फैरी सिंह की ननिहाल भी बरेली में है। बरेली से जयपुर के लिए नॉनस्टाप फ्लाइट शुरू होने के बारे में पता चलने के बाद उन्होंने टिकट बुक करा लिया। कमल सिंह टिकट बुक कराने वाली पहली महिला यात्री हैं, जिन्हें बाेर्डिंग पास देकर इंडिगो ने सम्मानित भी किया। फैरी के अनुसार वह अक्सर ननिहाल आती हैं, अब उन्हें जयपुर से दिल्ली फिर बरेली आना नहीं पड़ेगा।
ट्रेन से लगते थे 9-10 घंटे, इसलिए ये बड़ी सहूलियत
कोहाड़ापीर इलाके के नंदी हाइट्स में रहने वाले हर्ष अग्रवाल भी पहली बार फ्लाइट से जयपुर जाने के लिए उत्साहित दिखे। मनीपाल यूनिवर्सिटी से बीबीए एलएलबी कर रहे हर्ष ने बताया कि अब तक वह ट्रेन से जयपुर जाते थे। करीब 9-10 घंटे का सफर करना पड़ता था। फ्लाइट शुरू होने से बरेली वालों बड़ी सुविधा मिली है। अब उन्हें जयपुर जाने के लिए यह नहीं सोचना पड़ेगा कि कब आना-जाना करें।
खुशखबरी की तरह लगा जयपुर की फ्लाइट शुरू होना
वजीरगंज (बदायूं) के उत्कर्ष वार्ष्णेय जयपुर में एक कंपनी में जॉब करते हैं। अब तक वह वॉल्वो बस से जयपुर आना-जाना करते थे। करीब 9 घंटे में बस पहुंचाती थी, इसी कारण बरेली से जयपुर की फ्लाइट शुरू होने की जानकारी उन्हें खुशखबरी की तरह महसूस हुई। उन्होंने कहा कि पहली बार फ्लाइट से जयपुर जाना बहुत अच्छा लग रहा है। वह सुबह ही बदायूं से सिविल एयरपोर्ट आ गए थे।
जयपुर में पढ़ने वाले बरेली के छात्रों के लिए बड़ी सुविधा
सिविल लाइंस में रहने वाले आईटी के छात्र नीरज की काफी दिक्कतें इस फ्लाइट ने दूर कर दीं। पहली बार फ्लाइट से जयपुर जा रहे नीरज ने बताया कि अब तक वह जयपुर से दिल्ली, फिर बरेली आते थे। इसी तरह जयपुर जाना होता था लेकिन इस फ्लाइट शुरू होने से उन जैसे सैकड़ाें छात्रों के लिए बड़ी राहत है। जयपुर के कई बड़े शिक्षा संस्थानों में बरेली क्षेत्र के तमाम युवा पढ़ाई करते हैं।
बहुत अच्छा लग रहा है नॉनस्टाप फ्लाइट में जयपुर जाना
महानगर में रहने वाली सिया वर्मा और अदिति अग्रवाल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही हैं। दोनों पहली जयपुर फ्लाइट से जा रही हैं। एटीआर में बैठने से चंद मिनट पहले उन्होंने बताया कि बहुत खुशी हो रही है कि बरेली से जयपुर नॉनस्टाप फ्लाइट शुरू हुई है। उन्हें अब जाने-जाने में ट्रेन या बस का सफर नहीं करना पड़ेगा। इस फ्लाइट से बड़ी राहत मिली है।
जयपुर की फ्लाइट शुरू होने से इस रीजन में बढ़ेंगे पर्यटक
हल्द्वानी के राहुल सिंघल भी पहली बार फ्लाइट से जयपुर गए। एटीआर में बैठने से पहले उन्होंने बताया कि जयपुर के लिए पंतनगर एयरपोर्ट से भी फ्लाइट शुरू हुई है लेकिन तब उन्हें बरेली से जयपुर की फ्लाइट शुरू होने की जानकारी थी। जयपुर के लिए दोनों शहरों से फ्लाइट शुरू होना बड़े सौभाग्य की बात है। कुमाऊं और बरेली क्षेत्र के पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी।
ये भी पढ़ें- बरेली: होटल संचालक ने आरपीओ टीम को पीटा, रिपोर्ट दर्ज
