प्रयागराज: घर के सामने निर्माण सामग्री रखने पर युवक की पीट-पीटकर हत्या, कई घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

थरवई/ प्रयागराज, अमृत विचार। घर के सामने मोरंग व गिट्टी रखने को लेकर दो पक्षों में  विवाद हो गया जिसमें एक पक्ष के दर्जनों लोगों ने मिलकर दूसरे पक्ष के कुछ लोगों को लाठी-डंडे और सरिया से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। वही दर्जनभर महिलाएं और कुछ लोग  घायल भी हो गए। सूचना थरवई पुलिस को मिली तो मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा दिया है। फिलहाल पुलिस ने कुछ लोगो को गिरफ्तार किया है। घटना थरवई थाना क्षेत्र के बेरूई गांव में रविवार की है । 

बता दें कि सोमनाथ 36 वर्ष शिवनाथ विश्वनाथ पुत्र दुबरा भारतीय तीनो भाई हैं। भाई विश्वनाथ के मुताबिक वह अपने भाइयों के साथ घर पर ही था। उसी दौरान घर के बाहर मोरंग और गिट्टी रखने को लेकर गांव के ही राजेश पुत्र सूर्यपाल दीपचंद पुत्र सूर्यपाल, गदरु पुत्र फूलचंद, रामचरण और राम लखन अरविंद कुमार स्वर्गीय जवाहर लाल ने मोरंग व मिट्टी रखने को लेकर विवाद शुरू कर दिया। भाई सोमनाथ में जब मना किया तो सभी हाथ में लाठी डंडे और सरिया लेकर हम भाइयों पर टूट पड़े। सभी को मिलकर मारने लगे। भुक्तभोगी ने बताया कि सभी ने मिलकर भाई सोमनाथ की पीट-पीटकर हत्या कर दी। बीच बचाव में मारपीट के दौरान परिवार की कुछ महिलाएं और बेटा रवि और राजन भी घायल हो गया।

घटना की जानकारी जब पुलिस को दी गई तो मौके पर एसीपी जंग बहादुर, थाना प्रभारी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। एसीपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही घायलों को इलाज के लिए भेजा है। पुलिस ने मामले में परिवार के ही कुछ सदस्यों को हिरासत में लेकर थाने उठा लाई है। बाकी अन्य फरार हो गए। घटना के संबंध में एसीपी जंग बहादुर यादव का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। कुछ लोगों को उठाकर पूछताछ भी किया जा रहा है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल अभी मृतक के परिजनों द्वारा दी गई के आधार पर कुछ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें -अमृत विचार इम्पैक्ट: बीएसए ने एआरपी को किया निलंबित, छेड़छाड़ और धमकी देने का है मामला 

 

संबंधित समाचार