लखनऊ : राष्ट्रीय पर्यावरण सम्मेलन को संबोधित करेंगे केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी स्थित डा.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय पर्यावरण सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन दो दिवसीए होगा। इस पर्यावरण सम्मेलन में एसएफडी के माध्यम से पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने वाले देशभर के करीब तीन सौ प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आयाम विकासार्थ विद्यार्थी (एसएफडी) की ओर से किया जा रहा है।
सम्मेलन की शुरूआत एक अप्रैल से होगी, जिसका उद्घाटन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री प्रफुल्ल अकांत और एसएफडी के राष्ट्रीय संयोजक राहुल गौड़ करेंगे। यह कहना है एसएफडी अवध प्रान्त के संयोजक अतुल सोनी का। बताया जा रहा है कि इस राष्ट्रीय पर्यावरण सम्मेलन के दूसरे दिन केन्द्रीय पर्यावरण व वन मंत्री भूपेन्द्र यादव प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन को सृष्टि मंथन नाम दिया गया है।
राहुल सोनी के मुताबिक सृष्टि मंथन के इस मंच से पर्यावरणविद, सामाजिक कार्यकर्ता, छात्र, नीति निर्माता, पर्यावरणीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे। जिससे जलवायु संकट,जैव विविधता संसाधन प्रबंधन आदि पर समाधान विकसित करने पर मंथन होता है। इसके अलावा इस मंच पर भारतीय ज्ञान प्रणाली के आधार पर पर्यावरण की रक्षा करने को लेकर भी चर्चा होगी।
यह भी पढ़ें : Video : नियुक्ति की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास का किया घेराव, नारेबाजी कर धरने पर बैठे
