लखनऊ विश्वविद्यालय में पंजीकरण शुल्क को लेकर छात्रों में आक्रोश, प्रदर्शन कर जताया विरोध

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। लखनऊ विश्वविद्यालय में दाखिले शुरू हो गये हैं। इस बार दाखिले के लिए विश्वविद्यालय की तरफ से एक नियम बनाया गया है। जिसके तहत छात्रों को दाखिले से पहले रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य कर दिया गया है। रजिस्ट्रेशन कराने के लिए छात्रों को शुल्क के तौर पर 100 रूपये शुल्क जमा करना होगा। विश्विवद्यालय के इस नियम का विरोध भी कुछ छात्रों की तरफ से शुरू कर दिया गया है।

सोमवार को इस नियम के विरोध में छात्र संगठनों से जुड़े छात्रों ने धरना देकर प्रदर्शन किया। आक्रोशित छात्र रजिस्ट्रेशन शुल्क के आदेश को वापस लेने की मांग कर रहे थे। छात्रों ने इसकों लेकर एक ज्ञापन भी कुलपति को सौंपा है।

बताया जा रहा है कि लखनऊ विश्वविद्यालय और उससे सम्बद्ध कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जो छात्र लखनऊ विश्वविद्यालय या फिर उससे सम्बद्ध कॉलेज में दाखिला चाहते हैं, उन्हें पंजीकरण कराना होगा और इसके लिए 100 रूपये का शुल्क तय किया गया है।

विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से यह आदेश जारी होने के बाद समाजवादी छात्र सभा व बिरसा अंबेडकर फुले छात्र संगठन ने एक साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। छात्रों ने यह प्रदर्शन विश्वविद्यालय परिसर में किया है। छात्रों का कहना है कि इस शुल्क से छात्रों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा।

यह भी पढ़ें : Video : नियुक्ति की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास का किया घेराव, नारेबाजी कर धरने पर बैठे

संबंधित समाचार