मेरठ: प्रधानमंत्री की रैली में शामिल होंगे आवारा पशु, ज्ञापन को लेकर भड़के किसान, कमिश्नरी गेट पर चढ़े
पुलिसकर्मियों ने समझा बुझाकर किया शांत, लिया ज्ञापन
मेरठ, अमृत विचार। भारतीय किसान यूनियन मेरठ मंडल की सोमवार को कमिश्नरी पार्क में मासिक पंचायत आयोजित हुई। कमिश्नर को ज्ञापन देने के दौरान हंगामा हो गया। पुलिसकर्मियों ने गेट बंद कर लिया। जिसपर कार्यकर्ताओं ने हंगामा करते हुए गेट पर चढ़ गए। किसी तरह कार्यकर्ताओं को पुलिस ने समझा बुझाकर शांत किया और ज्ञापन लिया।
मासिक पंचायत की अध्यक्षता महकार सिंह व संचालन युवा मंडल अध्यक्ष जीते चौहान ने किया। पंचायत में किसानों की समस्याओ पर चर्चा हुई। कार्यकर्ताओं ने आठ मांगे भाकियू मेरठ मंडल की ओर से रखी। जिनमें, चीनी मिलों द्वारा किसानों का गन्ना भुगतान समय से खाते में भेजने, आवारा पशुओं से निजात दिलाए जाने, गन्ना मूल्य 500 रुपये क्विंटल किए जाने, हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर के गांव ठौलपुर में पानी की निकासी न होने से हो रहे जलभराव से जल्द मुक्ति दिलाए जाने, बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से हुए नुकसान का मुआवजा दिए जाने, हर साल मार्च में बिजली के पेनल्टी बिलों पर दी जाने वाली छूट इस वर्ष भी दिए जाने, नवनिर्मित जागृति विहार एक्सटेंशन में तत्काल प्रभाव से पुलिस चौकी की स्थापना करने, ओलावृष्टि से बर्बाद आम व आलू की फसल का मुआवजा घोषित करने की मांग रखी गई।
पंचायत में मेरठ मंडल अध्यक्ष गुड्डू प्रधान ने कहा कि पिछले एक साल में कई बार मंडल आयुक्त को आवारा पशुओं से निजात दिलाए जाने को लेकर ज्ञापन दिए जा चुके है। लेकिन, समाधान नहीं हुआ। यदि, जल्द आवारा पशुओं से निजात नहीं दिलाई गई तो अगले माह मेरठ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में हजारों आवारा पशु भी भाग लेंगे। पंचायत में कमिश्नर को ज्ञापन देने की मांग पर कार्यकर्ता अड़ गए। परंतु, पुलिस ने गेट बंद कर दिया। जिस पर कार्यकर्ता भड़क गए और गेट पर चढ़ गए। ऐसे में पुलिसकर्मियों ने किसी तरह कार्यकर्ताओं को शांत कराकर ज्ञापन लिया। पंचायत में दिनेश त्यागी, सुभाष चंद्र, राकेश सचान, रविन्द्र दौरालिया, मनोज त्यागी, सुशील पटेल, संजय दौरालिया, मिंटू अहलावत, प्रशांस सकौती, उपेंद्र प्रधान, ऋषिपाल आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- मेरठ: खाद्यान्न उत्पादन में यूपी बना नंबर वन, किसानों के हित में कार्य कर रही सरकार
