अयोध्या: जन्मभूमि परिसर में पहुंचते ही भक्तों को सुनाई देगी राम धुन

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक के पहले दिन कार्यों का हुआ निरीक्षण

अमृत विचार, अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि परिसर में पहुंचते ही भक्तों को भगवान राम की धुन सुनाई देगी। कड़ी सुरक्षा की निगरानी में ही रामलला का भव्य दर्शन श्रद्धालु कर सकेंगे। उसके साथ परिसर में अन्य मंदिरों की जानकारी के लिए साइन शिलाओं को भी लगाया जाएगा। कुछ ऐसी ही योजनाओं को लेकर सोमवार को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति की पहले दिन की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने की।
    
ट्रस्ट राम जन्मभूमि परिसर को साउंड प्रूफ बनाए जाने की योजना तैयार कर रहा है। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्रा ने बताया कि सोमवार को लगभग 9 बजे मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र, ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने निर्माण कार्य से जुड़े इंजीनियरों के साथ परिसर में चल रहे 15 अलग-अलग कार्यों का निरीक्षण किया। भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के साथ परकोटे व यात्री सुविधा केंद्र का निर्माण, बिजली आपूर्ति के लिए बनाए जा रहे सब स्टेशन सहित अन्य कार्यों पर संतुष्ट दिखे। लगभग 1 बजे तक चले निरीक्षण के बाद एलएंडटी कार्यालय में कार्यों पर मंथन शुरू हुआ तो सबसे पहले ध्वनि प्रसारण योजना पर विचार हुआ। परिसर की सुरक्षा में सीसीटीवी कैमरे कहां-कहां लगाए जाएंगे किन-किन स्थानों पर कैमरे लगाए जाने आवश्यक है। इस पर मंथन किया गया, जिसमें सुरक्षा से जुड़े अधिकारी भी मौजूद रहे। वहीं बताया कि विजुअल सिस्टम से मंदिर में भगवान की आरती और परिसर में बने दृश्य को भी दिखाया जाएगा, जिससे परिसर में आने वाले श्रद्धालु दर्शन मार्ग पर ही स्क्रीन के माध्यम से रामलला का दर्शन कर सकेंगे, जिसे यात्री के दर्शन मार्ग सहित यात्री सुविधा केंद्र पर भी व्यवस्थाएं की जाएंगी। इसकी भी चर्चा बैठक में की गई।

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि राम मंदिर में दर्शन करने के लिए दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालुओं को कैसी व्यवस्था दी जा रही है। इसको लेकर अलग-अलग स्थानों का निरीक्षण किया गया है, जिसमें जन्मभूमि सहित श्री राम एयरपोर्ट के कार्यों को भी देखा गया।

ये भी पढ़ें -कानपुर: निर्माणधीन रेलवे ट्रैक से ओएचई लाइन की चोरी में व्यापारी समेत छह गिरफ्तार  

 

संबंधित समाचार