रानीखेत: रोजाना रानीखेत से हल्द्वानी दौड़ाती है टैक्सी...आप भी जानिए इस महिला के बारे में

रानीखेत: रोजाना रानीखेत से हल्द्वानी दौड़ाती है टैक्सी...आप भी जानिए इस महिला के बारे में

रानीखेत, अमृत विचार। अल्मोड़ा जिले के ताड़ीखेत निवासी रेखा लोहमी पांडे महिलाओं के लिए प्रेरणा का श्रोत बन चुकी हैं। रेखा पिछले एक महीने से टैक्सी चलाने का काम कर रही हैं। वह रानीखेत से हल्द्वानी तक रोजाना 82 किमी की डेली सर्विस देती हैं। 

रेखा सुबह 8 बजे से रानीखेत में गाड़ी चलाती है और दिन में हल्द्वानी में गाड़ी चलाती है। परिवार के लिए कमाने के साथ-साथ वह अपने बीमार पति का ध्यान भी रखती है। 
 
पति की तबीयत खराब होने के कारण उन्होंने टैक्सी चलाने का कार्य भार संभाला और घर की पूरी जिम्मेदारी उठाई। आपको बता दें की डबल एमए होने के साथ-साथ लॉ और नेट की तैयारी भी कर रही है। 

रेखा ने महिलाओं को संदेश देते हुए कहा कि महिलाओं के लिए चूल्हा-चौका से बाहर भी एक दुनिया है और आज के दौर में महिलाएं छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा कोई भी काम कर सकती है।