बरेली: ट्रेनों से पहुंचे माता के दर, अब वेटिंग के कारण नहीं लौट पा रहे घर
नवरात्र पर वैष्णो देवी से लौटने वालों के लिए टिकटों की मारामारी
बरेली,अमृत विचार। नवरात्रि के मौके पर भारी संख्या में लोग माता के दरबार के दर्शन करने वैष्णो देवी पहुंचे हैं। यह सिलसिला हर साल नवरात्रि पर चलता है। एक साथ इतनी तादात में श्रद्धालुओं के जाने की वजह से ट्रेनों के अंदर लंबी वेटिंग शुरू हो गई है। जम्मूतवी स्टेशन से चलने वाली ट्रेनों में कनफर्म टिकट नहीं मिल रहा है। ऐसे काफी संख्या में यात्री वेटिंग का टिकट लेकर खड़े-खड़े यात्रा करने को मजबूर हैं। जिससे ट्रेनों के अंदर भीड़ बढ़ रही है। यह स्थिति तब है जब रेल प्रशासन की तरफ से कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाये जा रहे हैं।
मंगलवार शाम तक जम्मूतवी से आने वाली ट्रेनों में ऑनलाइन टिकट उपलब्धता की बात करें तो 12492 मौर्य ध्वज एक्सप्रेस में 31 मार्च को 67 वेटिंग, 07 अप्रैल को 77 वेटिंग, 15654 अमरनाथ एक्सप्रेस में 31 मार्च को 153 वेटिंग, 07 अप्रैल को 124 वेटिंग, 13152 कोलकाता एक्सप्रेस में 31 मार्च को 95 वेटिंग, 01 अप्रैल को 130 वेटिंग, 02 अप्रैल को 128 वेटिंग, 03 अप्रैल को 84 वेटिंग, 12588 गोरखपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 01 अप्रैल को 130 वेटिंग, 08 अप्रैल को 134 वेटिंग, 12356 अर्चना एक्सप्रेस में 02 अप्रैल को 83 वेटिंग, 05 अप्रैल को 79 वेटिंग, 12332 हिमगिरी एक्सप्रेस में 02 अप्रैल को 41 वेटिंग, 03 अप्रैल को 53 वेटिंग दिखा रहा है। यह स्थिति ट्रेनों के स्लीपर को कोचों की है। ट्रेन की एसी श्रेणियों में बर्थ उपलब्धता की स्थिति भी लगभग यही है। लंबी वेटिंग के कारण लोग अब जनरल टिकट या वेटिंग का टिकट
जंक्शन पर ट्रेनों ने कराया इंतजार
बरेली जंक्शन पर ट्रेनों का लेट होना हर दिन जारी है, मंगलवार को भी भारी संख्या में ट्रेनें घंटों की देरी से आईं। 14307 प्रयागराज बरेली एक्सप्रेस 4 घंटा 3 मिनट, 13151 जम्मूतवी एक्सप्रेस 2 घंटा 31 मिनट, 15909 अवध असम एक्सप्रेस 3 घंटा 27 मिनट, 20503 राजधानी एक्सप्रेस 1 घंटा 17 मिनट, 14511 नौचंदी एक्सप्रेस 4 घंटा, 12209 काठगोदाम गरीबरथ एक्सप्रेस 4 घंटा 30 मिनट, 12369 कुंभ एक्सप्रेस 4 घंटा 25 मिनट, 12203 सहरसा-अमृतसर गरीबरथ एक्सप्रेस 5 घंटा 52 मिनट, 22317 हमसफर एक्सप्रेस 5 घंटा 23 मिनट, 12371 हावड़ा बीकानेर जंक्शन 9 घंटा 50 मिनट, 15001 मुजफ्फरपुर देहरादून एक्सप्रेस 7 घंटा 29 मिनट, 19270 पोरबंदर एक्सप्रेस 7 घंटा की देरी से बरेली जंक्शन पहुंची।
ये भी पढ़ें- बरेली: अन्य मर्द से फोन पर करती थी बात...मना करने पर बहू ने सास-ननद को पिटवाया, जानिए पूरा मामला
