लखनऊ: केंद्रीय सिल्क बोर्ड-केंद्रीय तसर अनुसंधान के साथ मिलकर सीमैप करेगा शोध
दोनों संस्थानों के बीच हुआ एमओयू
अमृत विचार, लखनऊ। सीएसआईआर-केन्द्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान (सीमैप) औषधीय एवं सगंध पौधों में शोध एवं विकास कर रहा है। औषधीय एवं सगंध पौधों में हो रहे नित नए शोध एवं विकास कार्यों से किसानों को लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा हैं। इसी में सीमैप व केंद्रीय सिल्क बोर्ड-केंद्रीय तसर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान, रांची, झारखंड के बीच औषधीय एवं सगंध पौधों में शोध एवं विकास कार्यों को बढ़ावा देने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
सीमैप के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. मनोज सेमवाल ने बताया कि इस समझौता पत्र पर सीमैप के निदेशक डॉ. प्रबोध कुमार त्रिवेदी और केंद्रीय सिल्क बोर्ड-केंद्रीय तसर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान, रांची, झारखंड के निदेशक, डॉ. के. सत्यनारायन ने हस्ताक्षर किए। इस समझौता पत्र के अंतर्गत दोनों संस्थानों के उपलब्ध अतिआवश्यक उपकरणों का उपयोग कर सकेंगे। वहीं,छात्रों को प्रशिक्षण देने के साथ ही राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वित्तीय संस्थाओं से परियोजनाओं को संस्तुत करा सकते हैं और इनमे होने वाले अनुसंधान से प्राप्त परिणामों को दोनों संस्थान साझा करेंगे। इस समझौता पत्र के अनुसार औषधीय एवं सगंध पौधों के साथ-साथ रेशम उत्पादन मे मदद करने वाले पौधों के साथ इंटर क्रोपिंग सिस्टम पर अनुसंधान किया जाएगा।
ये भी पढ़ें -प्रयागराज : विधायक पूजा पाल के भाई की गाड़ी पर बम से हमला, दी तहरीर
