अयोध्या: भये प्रगट कृपाला... कनक भवन व रामजन्मभूमि परिसर स्थित अस्थाई मंदिर में हुआ भगवान राम का जन्म

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बधाई गीत, सोहर व ढोल नगाड़ों की थाप पर थिरके श्रद्धालु, लगाया जय श्रीराम का उद्घोष 

कार्यालय संवाददाता, अयोध्या। रामनवमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है, भगवान की भक्ति में लीन श्रद्धालु अपने आराध्य देव के जन्मोत्सव की प्रतीक्षा में पलक पावड़े बिछाए रहे। दोपहर के 12 बजे कनक भवन व श्रीराम जन्मभूमि परिसर स्थित अस्थाई मंदिर सहित कई मठ मंदिरों में घंटा-घड़ियाल बजने लगा और जैसे ही भगवान का जन्म हुआ तो चोरों तरह केवल भये प्रगट कृपाला, दीनदयाला कौशल्या हितकारी, हरषित महतारी, तनमुनहारी अद्भुत रूप बिचारी की ध्वनि से पूरी अयोध्या गुंजायमान हो उठी। 

av18

जन्मोत्सव के साथ ही जगह-जगह सोहर व बधाई गीत बजने शुरू हो गए, श्रद्धालु भी ढोल-नगाड़ों की थाप झूमते नजर आए। रामनवमी पर्व पर दूर-दराज से आए लाखों श्रद्धालुओं ने सबसे पहले पतित पावनी मां सरयू में स्नान किया और फिर अपने आराध्य देव भगवान राम के जन्मोत्सव की छटा देखने के लिए कनक भवन, श्रीराम जन्मभूमि परिसर सहित तमाम मठ-मंदिरों की चल पड़े। 

पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंजताम किए गए हैं। श्रद्धालुओं के अलावा साधु संत भी भगवान राम की भक्ति में लीन दिखे। अयोध्या के प्रमुख मठ-मंदिरों  अशर्फी भवन, श्री राम बल्लभा कुंज, दशरथ महल और लक्षमण किला में भी धूमधाम से जन्मोत्सव मनाया गया। अनुमान जताया जा रहा है कि श्रीराम जन्मोत्सव पर लगभग 25 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पतित पावनी में स्नान किया है, प्रशासन की ओर दोपहर 12 बजे तक 25 लाख  श्रद्धालुओं के अयोध्या में मौजूद होने के दावे किए गए।

यह भी पढ़ें:-रामनवमी पर अयोध्या में घोर अव्यवस्थाओं की तस्वीरें ही गवाह

संबंधित समाचार