Video : देसी आंटियों ने फेल की ग्रेविटी, अजीबोगरीब डांस से उड़ाया गर्दा, सोशल मीडिया धुआं- धुआं

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

Viral Video । सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जहां घर के बाहर सड़क पर कुछ लोग बैठे हुए नजर आते हैं। जबकि लाल साड़ी में तीन महिलाएं अजीबोगरीब स्टाइल में नाचती हुई दिख रही हैं। इस दौरान महिलाएं लगभग 30 डिग्री पीछे की ओर झुककर नाचने लगती हैं। इसी डांस स्टेप को देखकर लोग सवाल कर रहे हैं कि भैया इन्होंने तो ग्रैविटी को भी मात दे दी। सोशल मीडिया पर महिलाओं का ये डांस खूब गर्दा उड़ा रहा रहा है। आलम ये है कि लोग वीडियो को लूप में बार-बार देख रहे हैं।

अजीबोगरीब स्टाइल में डांस करती महिलाओं के वीडियो को इंस्टग्राम पर pushpraj_writes_9000 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। यूजर ने हैरान होकर कैप्शन में लिखा है, अरे भैया ग्रैविटी कहां गई? जब से ये वीडियो शेयर हुआ है, तब से इंटरनेट पर खूब धमाल मचा रहा है। ढेरों लोगों ने क्लिप पर कमेंट किया है।

https://www.instagram.com/reel/CoH7NbJvzwE/

एक यूजर ने लिखा है, ये कहां का डांस है भैया. वहीं, दूसरे यूजर का कहना है, माइकल जैक्शन के खानदान से हैं क्या? एक अन्य यूजर ने लिखा है, ये तो मिथुन दादा की बहनें लग रही हैं। एक और यूजर का कहना है, जरा देखकर आंटी जी, वरना आप पीछे गिर जाओगे। कुल मिलाकर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है और लोग इसे एन्जॉय भी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें : नशे में धुत शख्स ने फ्लाइट में पहले उल्टी की, फिर टॉयलेट के बाहर कर दी पॉटी

संबंधित समाचार