हल्द्वानीः रामनवमी पर श्रीराम के जयकारों के साथ निकली भव्य शोभा यात्रा, हजारों श्रद्धालु हुए शामिल 

हल्द्वानीः रामनवमी पर श्रीराम के जयकारों के साथ निकली भव्य शोभा यात्रा, हजारों श्रद्धालु हुए शामिल 

हल्द्वानी, अमृत विचार। रामनवमी पर शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे। राम सेवा समिति की ओर से निकाली गई शोभायात्रा व रैली रामलीला मैदान से शुरू हुई जो शहर के नैनीताल मार्ग से होते हुए तिकोनिया, बरसाती नहर, रोडवेज, रेलवे बाजार, मीरा मार्ग, सिंधी चौराहा, कालू सिद्ध मंदिर से होकर वापस रामलीला ग्राउंड पहुंची। 

गुरुवार को राम सेवा समिति की ओर से शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। रामलीला मैदान से शुरू हुई शोभायात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। शोभायात्रा में रथ में विराजमान भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण के रूप में शामिल हुये, जो शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे। 

भगवान का रथ जिस भी जगह से निकला, लोगों ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। शोभायात्रा में शामिल डीजे में बज रहे 'श्रीराम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में', भजन पर भक्तगण जमकर थिरके। 

यात्रा में अनेक आकर्षक झांकियां शामिल रहीं, जिसमें माता काली, राधा और श्याम के साथ ही मनमोहक पोशाक पहने कलाकार शामिल हुए। भव्य शोभायात्रा के दौरान शहर का माहौल भक्तिमय हो गया।

शोभायात्रा के दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं और युवतियों ने भी सहभागिता की। इस मौके पर गौरव वर्मा, पीयूष सांगा, राकेश बगड़वाल, शैलेन्द्र बाली, रविंद्र बाली, गौरव तिवारी, अर्जुन कनवाल, भरत जोशी समेत कई लोग उपस्थित रहे। 

यह भी पढ़ें- हल्द्वानीः छः माह बीतने पर भी नहीं हुई स्क्रैपिंग यार्ड फर्म पंजीकृत, सिंतबर 2022 में हुई थी गाइडलाइन जारी