रायबरेली: रोडवेज बस को फिर धक्का लगाते वीडियो वायरल, अखिलेश यादव दो बार खड़े कर चुके हैं सवाल
लालगंज (रायबरेली) अमृत विचार। रायबरेली डिपो की खटारा बस को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव सरकार पर दो बार हमला कर चुके है, फिर भी बसों की हालत सुधर नहीं रही है। शुक्रवार को खटारा बस का एक ताजा वीडियो वायरल हुआ है। रायबरेली से कानपुर जा रही उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन की खटारा बस लालगंज के अटल चौक गांधी चौराहे पर उसका इंजन फेल हो गया और वह खड़खड़ करके एकाएक रुक गई।
ड्राइवर के लाख चाहने के बावजूद बस स्टार्ट नहीं हुई। सड़क पर जाम लगने लगा जिससे यात्रियों ने स्वयं ही बस को धक्का देकर सड़क किनारे खड़ी करवाया। बस चालक आशुतोष मिश्रा ने बताया कि यह बस ग्रामीण क्षेत्र के लिए चलाई गई थी, लेकिन डिपो के अधिकारियों ने जबरदस्ती कानपुर के लिए भेज दिया, जबकि बस कानपुर जाने लायक नहीं थी। बस का इंजन व ढांचा पूरी तरह से खराब है। शिकायत के बावजूद बस को जबरदस्ती चलाया जा रहा है। कई बार पहले भी बिगड़ चुकी है।
लालगंज में एयर लॉक होने के चलते बस गड़बड़ हुई है। डीजल न मिलने के चलते बस का इंजन स्टार्ट नहीं हो रहा है। किसी तरह धक्का दिला कर बस को सड़क किनारे खड़ी किया गया है। वहीं यात्रियों ने भी परिवहन निगम के प्रति नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर किराया भरपूर लिया जा रहा है तो बसों को ठीक ढंग से मरम्मत करके ही सड़क पर चलाया जाए जिससे यात्रियों को मुसीबत न झेलनी पड़े। अभी एक पखवारा पूर्व भी परिवहन निगम की बस में यात्रियों के द्वारा धक्का लगाए जाने का वीडियो वायरल हुआ था और फिर से लालगंज में ही बस को धक्का लगाने की घटना हुई है।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: एक अप्रैल से सुबह आठ से दो बजे तक खुलेंगे परिषदीय विद्यालय, प्रार्थना के बाद होगा योगाभ्यास
