अयोध्या: पशुओं के अंतिम संस्कार की तैयारी, पंचायतों में लगेंगे उत्सर्जन संयंत्र

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। जिले में विभिन्न कारणों से प्रतिदिन पशुओं की मौत होती है। पशु पालकों की ओर से शव को जमीन में गड्ढा खोदकर दफना दिया जाता है, लेकिन कई बार गड्ढे की गहराई कम होने के कारण कुत्ते या अन्य जानवर पशु के शव को निकाल लेते थे। इसे लेकर पंचायतों में उत्सर्जन यंत्र लगाए जाने की तैयारी की जा रही है। 
 
 हालांकि यह आदेश निकाय और पंचायत दोनों के लिए आया है। अभी इस पर कवायद नहीं शुरू की गई है। जारी आदेश के तहत मृत पशुओं का अंतिम संस्कार जिम्मेदार अधिकारियों की देखरेख में किया जाएगा। इसके साथ ही यदि पशु मालिक खुद अंतिम संस्कार करता है तो ऐसी स्थिति में उसे नगर निकाय व पंचायत अधिकारियों को इसकी जानकारी देनी होगी।

बता दें कि अभी तक पशुओं की मौत की स्थिति में पशुपालक ही उन्हें गड्ढा खोदकर दफन करा देते थे। वहीं बेसहारा पशुओं की मौत के बाद कई बार शव कई दिनों तक खुले में पड़े रह जाते थे, जिसके चलते संक्रमण फैलने के साथ ही लोगों को बदबू का भी सामना करना पड़ता था। अब इस समस्या से निजात दिलाने के लिए शासन ने पशु शव उत्सर्जन संयंत्र स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए जमीन की तलाश और आवश्यक इंतजाम में जिम्मेदार जुटे हैं।

पशु शव उत्सर्जन संयंत्र स्थापित करने के लिए शासन का निर्देश मिला है। जमीन की तलाश कराई जा रही है। नियमानुसार पशुओं का अंतिम संस्कार कराने के निर्देश दिए हैं। खुले में पशुओं के शव न फेंके जाएं, इसके लिए निर्देशित किया गया है...दमन प्रीत अरोड़ा, जिला पंचायत राज अधिकारी, अयोध्या।

यह भी पढ़ें:-वाराणसी: पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बोले- अध्यापक हैं अगली पीढ़ी के रचयिता, उनका सम्मान हो

संबंधित समाचार