बरेली: हर संस्थान में लगाए जाएंगे फ्लो मीटर, न लगाने पर जारी होंगे नोटिस, काटा जाएगा कनेक्शन

बरेली: हर संस्थान में लगाए जाएंगे फ्लो मीटर, न लगाने पर जारी होंगे नोटिस, काटा जाएगा कनेक्शन

बरेली, अमृत विचार। भूगर्भीय जल के दोहन पर जवाबदेही तय करने के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और औद्योगिक संस्थानों में फ्लो मीटर लगाने की कवायद शुरू की गई है। इसके साथ सभी संस्थानों को एनओसी भी लेनी होगी।

जिले में कई सालों से लगातार जल स्तर गिर रहा है। डीएम ने भू-गर्भ जल विभाग को पानी का दोहन करने वाले संस्थानों पर सख्ती का आदेश दिया है। इसके बाद भूगर्भ जल विभाग ने पिछले दिनों होटल और रेस्टोरेंट की चेकिंग की थी। अब सभी संस्थानों में फ्लो मीटर लगाने के कवायद शुरू की गई है।

भूगर्भ जल विभाग के वरिष्ठ हाइड्रोलॉजिस्ट गणेश नेगी ने बताया कि फ्लो मीटर पानी का प्रवाह मापने वाला यंत्र है जो खुले या बंद कक्ष में चल तरल या गैस में लाइनर, नॉनलाइनियर, वॉल्यूमेट्रिक, द्रव्यमान प्रवाह दर को मापता है। यह मीटर लगाने के बाद ही कोई संस्थान एनओसी के लिए आवेदन कर सकता है। फ्लो मीटर न होने पर कार्रवाई करने का निर्देश है।

ये भी पढ़ें- बरेली: बहुचर्चित फर्जी लाली एनकाउंटर में सेवानिवृत्त दारोगा युधिष्ठिर को उम्रकैद, 20 हजार रुपए का जुर्माना भी लगा