रायबरेली : प्रशासन के विरुद्ध धरने पर बैठे स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र के विधायक 

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

रायबरेली, अमृत विचार। स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र सलोन के विधायक अपने ही प्रशासन की मनमानी के विरुद्ध धरने पर बैठ गए। अवैध कब्जे को लेकर मौके पर पहुँचे विधायक कार्यकर्ताओ के साथ प्रशासन के विरुद्ध खूब हंगामा काटा है। सूचना पर एसडीएम कोतवाल और सीओ भी मौके पर पहुँच गए। आरोपियों पर मुकदमा लिखने के आश्वाशन के बाद विधायक ने धरना समाप्त किया।    

क्षेत्र के जगतपुर मार्ग स्थित राजा मिया के पुरवा के समीप शुक्रवार सुबह बूथ अध्यक्ष रामनरेश यादव की जमीम पर अवैध कब्जे की शिकायत विधायक अशोक कोरी ने पुलिस और राजश्व प्रशासन से दूरभाष पर की थी। लेकिन मौके देर शाम तक पर कोई भी प्रशासनिक अधिकारी नही पहुँचा। इस बीच कब्जेदारों द्वारा बूथ अध्यक्ष के पट्टीदारों के साथ जमकर मारपीट की गई। जिसमें  लगभग चार लोगों के घायल होने की सूचना है। वही पुलिस और एसडीएम की लचर कार्यशैली को देखते हुए विधायक अशोक कोरी कार्यकर्ताओ के साथ धरने पर बैठ गए।

देर रात विधायक के धरने पर बैठने की सूचना पर प्रशासनिक अमले के हाथ पांव फूल गए। मौके पर एसडीएम सीओ पहुँच गए। इस दौरान विधायक ने एसडीएम सलोन सालिकराम को जमकर फटकार लगाई गई। वही धरना समाप्त कराने के लिए सीओ कोतवाल को घण्टो मिन्नते करनी पड़ी। वही सभी आरोपियों पर मुकदमे दर्ज करने के सीओ के आश्वाशन पर विधायक ने धरना समाप्त किया। सीओ अमित सिंह ने बताया कि जगतपुर मार्ग स्थित जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे को लेकर बूथ अध्यक्ष के भाई वादी श्रीराम की तहरीर पर आरोपी अरबाज आसिफ, आलम अन्य अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। घायलो में आरती, राम अभिलाष,राजपति समेत अन्य घायलो को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें : राहुल गांधी को सजा और सदस्यता जाना पूरे देश का बन गया मुद्दा : पीएल पुनिया

संबंधित समाचार