हरदोई : फर्ज़ीवाड़े का एक और किस्सा, सरकार को चकमा दे कर हासिल की नौकरी!

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

फर्ज़ी दिव्यांग प्रमाणपत्र बनाने वाले बाबू की बाबूगिरी

हरदोई, अमृत विचार। फर्ज़ी दिव्यांग प्रमाणपत्र के मामले बराबर सामने आ रहें हैं। अब मल्लावां ब्लाक में नौकरी करने वाले मास्साब की कारस्तानी पकड़ी गई है। बीएसए से की गई शिकायत में पूरे दावे के साथ कहा गया है कि फर्ज़ी प्रमाणपत्र की दम पर की जा रही नौकरी की जांच कराई जाए,ताकि किया गया फर्ज़ीवाड़ा सामने आ सके।

शहर के मोहल्ला सुभाष नगर निवासी अतुल कुमार सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह ने बीएसए को भेजी शिकायत में कहा है कि मल्लावां ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय बरौना में तैनात शिक्षक ने फर्ज़ी दिव्यांग प्रमाणपत्र जारी कराया है। सीएमओ दफ्तर में फर्ज़ी दिव्यांग प्रमाणपत्र जारी किए जाने के कई मामले सामने आ चुके हैं। अतुल कुमार सिंह ने कहा है कि वहां तैनात रह चुके तत्कालीन बाबू ने अपनी बाबूगिरी से न जाने कितने ही फर्ज़ी दिव्यांग प्रमाणपत्र जारी करा दिए और जिनके प्रमाणपत्र जारी हुए उन्हें उसी कोटे से नौकरी भी मिल गई। बीएसए से मांग की गई है कि फर्ज़ीवाड़ा कर नौकरी हासिल करने वाले शिक्षक और शिक्षिकाओं की पूरी ईमानदारी से जांच की जाए।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : मां-बाप समेत पुत्र-पुत्री को आजीवन कारावास की सजा

संबंधित समाचार