कानपुर : जागरण के नाम पर हुआ अश्लील डांस का आयोजन

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

कानपुर, अमृत विचार। बर्रा थानाक्षेत्र में रामनवमी के अवसर पर माँ स्वर्गवासिनी मन्दिर में जागरण का आयोजन किया गया, जहां धर्म की आड़ में बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान लिया।

कर्रही रोड स्थित माँ स्वर्गवासिनी मंदिर में शुक्रवार को क्षेत्रीय लोगों द्वारा जागरण का आयोजन कराया गया था। आयोजन के दौरान कार्यक्रम में बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए। देर रात तक चले अश्लील डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है। हजारों रुपए देकर इन बार-बालाओं को बुलाया गया था।

आसपास के लोगों का कहना है कि धार्मिक कार्यक्रमों में बार बालाओं के अश्लील भरे डांस होना बेहद चिंताजनक है। छोटे-छोटे बच्चे महिलाएं रामलीला का कार्यक्रम देखते गए हुए थे, लेकिन धार्मिक कार्यक्रम में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन हो जाना बेहद शर्मनाक है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया। बर्रा थानाध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें : हरदोई : फर्ज़ीवाड़े का एक और किस्सा, सरकार को चकमा दे कर हासिल की नौकरी!

संबंधित समाचार