बरेली: धर्मशाला को अपना बता कर निर्माण कार्य रोका, क्षेत्र के लोगों ने की एसएसपी से शिकायत

बरेली: धर्मशाला को अपना बता कर निर्माण कार्य रोका, क्षेत्र के लोगों ने की एसएसपी से शिकायत

बरेली, अमृत विचार। सौ साल पुरानी धर्मशाला में स्नानागार व शौचालय का क्षेत्र के लोगों द्वारा निर्माण कराया जा रहा था। जिसका वहां रहने वाले दबंग व्यक्ति ने विरोध किया। उसका कहना है कि यह धर्मशाला उसकी है। इस मामले में आज भारी संख्या में क्षेत्र की महिलाएं एकत्र होकर एसएसपी से मिलीं और सारी घटना से अवगत कराया।

थाना प्रेमनगर क्षेत्र के पटवा गली में पटवा धर्मशाला महादेव मंदिर है। पटवा धर्मशाला एवं महादेव मंदिर लगभग सौ साल पुराना है। वहां रहने वाले लोगों के पूर्वज भी महादेव मंदिर में पूजा और धर्मशाला का प्रयोग धार्मिक कार्यों के लिए करते चल आ रहे हैं। मोहल्ले की 25 से 30 महिलाएं प्रत्येक दिन महादेव मंदिर में कीर्तन और आरती भी करती हैं। मंदिर की धर्मशाला में लगा पुराना स्नानागार और शौचालय जर्जर होने के कारण उसका सभी मिलकर निर्माण करा रहे थे। 

इस दौरान जब लेंटर डाला जा रहा था तभी वहीं के रहने वालों ने निर्माण कार्य रूकवा दिया और धमकी दी कि यह जमीन उनके परिवार की है। आज इस मामले में  क्षेत्र की महिलाओं ने एसएसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।

ये भी पढे़ं- बरेली: वृद्ध पेंशनरों पर प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस की दमनात्मक कार्यवाही के विरोध में धिक्कार दिवस

 

ताजा समाचार