Bholaa Box Office Collection Day 2 : अजय-तब्‍बू की फिल्म ‘भोला’ का दूसरे दिन कम हुआ कलेक्‍शन, जानें कितने करोड़ कमाए

'भोला' तमिल फिल्म 'कैथि' का हिंदी संस्करण है, जिसका निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया था

Bholaa Box Office Collection Day 2 : अजय-तब्‍बू की फिल्म ‘भोला’ का दूसरे दिन कम हुआ कलेक्‍शन, जानें कितने करोड़ कमाए

मुंबई। अजय देवगन अभिनीत फिल्म 'भोला' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन 7.40 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे दो दिनों में फिल्म की कुल कमाई 18.60 करोड़ रुपये हो गई है। निर्माताओं ने शनिवार को यह जानकारी दी। 

अजय देवगन ने फिल्म 'भोला' का निर्देशन भी किया है। फिल्म में अभिनेत्री तब्बू भी अहम भूमिका में हैं। बृहस्पतिवार को रिलीज हुई इस फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म का निर्माण 'अजय देवगन एफफिल्म्स' 'रिलायंस एंटरटेनमेंट', 'टी-सीरीज फिल्म्स' और 'ड्रीम वॉरीयर्स पिक्चर्स' के बैनर तले किया गया है।

निर्माताओं की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, एक कामकाजी शुक्रवार होने के नाते, फिल्म में शाम के शो के लिए अच्छा रूझान देखा गया। दर्शक बड़े पर्दे पर एक्शन का आनंद ले रहे हैं। फिल्म से सप्ताहांत में अच्छी कमाई की उम्मीद है।" 'भोला' तमिल फिल्म 'कैथि' का हिंदी संस्करण है, जिसका निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया था। फिल्म 'भोला' में दीपक डोबरियाल, विनीत कुमार, संजय मिश्रा और गजराज राव जैसे कलाकार भी हैं। 

ये भी पढ़ें :  फैंस के लिए खुशखबरी! 'ब्रह्मास्त्र 2' और 'ब्रह्मास्त्र 3' एक साथ बनाएंगे अयान मुखर्जी

Related Posts

Post Comment

Comment List