बहराइच: अंबा घाट के निकट मवेशी को बाघ ने बनाया निवाला, ग्रामीणों में दहशत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बिछिया, बहराइच, अमृत विचार। जंगल से सटे आंबा घाट में शनिवार को एक मवेशी घास चर रही थी। तभी जंगल से निकल कर पहुंचे बाघ ने उसे निवाला बना लिया। आसपास के लोगों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है। कतर्नियाघाट के जंगल से सटे आबादी में बाघ और तेंदुए हमला बढ़ रहा है।

पिछले दो दिनों में बाघ और तेंदुए द्वारा इंसान और मवेशियों पर हमले की आधा दर्जन घटना सामने आई है। कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत आम्बा गांव में गेरुआ नदी के किनारे शमशान घाट के पास घास चर रही एक गाय पर बाघ ने हमला कर दिया। तभी नदी के करीब मौजूद ग्रामीण हाका लगाते हुए गाय को बाघ से छुड़ाने दौड़ पड़े।

इस बीच भारी संख्या में मौजूद ग्रामीण हाका लगाते रहे लेकिन बाघ गाय का शिकार कर वहीं पर ही डटा रहा। इस दौरान बाघ गाय को खींचकर नदी के टापू की झाड़ियों में चला गया। बाघ की इस घटना को ग्रामीणों ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया। बाघ की वीडियो अब सोशलमीडिया पर वायरल हो गया है।

यह भी पढ़ें:-हरदोई: स्कूल चलो अभियान का डिप्टी सीएम ने किया शुभारंभ, कहा- घरों के आसपास रखें सफाई

संबंधित समाचार