बरेली सिटी समेत 22 रेलवे स्टेशनों पर खुलेंगे जेटीबीएस सेंटर

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली,अमृत विचार। रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को टिकट लेने के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। यात्रियों को राहत देने के लिए इज्जतनगर रेल प्रशासन ने मंडल के स्टेशनों पर जेटीबीएस (जनसाधारण टिकट बुकिंग सेवक) केंद्र खोलने की तैयारी है। मंडल के कुल 22 स्टेशनों पर जेटीबीएस केंद्र खोले जाएंगे। इसके लिए निविदाएं आमंत्रित की हैं। इज्जतनगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के 22 स्टेशनों पर 756 जेटीबीएस का आवंटन किया जाना है। जिनसे यूटीएस के माध्यम से कंप्यूटरीकृत अनारक्षित टिकट जारी किया जायेगा। 

मंडल के फर्रुखाबाद, काशीपुर, पीलीभीत, बदायूं, कन्नौज, किच्छा, काठगोदाम, रुद्रपुर सिटी, फतेहगढ़, हल्द्वानी, रामनगर, बहेड़ी, भोजीपुरा, हाथरस सिटी, मथुरा छावनी, कायमगंज, कासगंज, लालकुआं, गंजडुंडवारा, बरेली सिटी गुरसहायगंज, टनकपुर स्टेशनों पर जेटीबीएस सेंटर खोलने के लिए निविदा आमंत्रित की गई है।

ये भी पढ़ें- बरेली: पीएम आवास के लिए पैसे मांगते थे डूडा वाले, लावारिस पाइप बन गया मुफ्त का आशियाना

संबंधित समाचार