Indian Idol Grand Finale: ऋषि जीतने को बेताब, पिता अयोध्या से Mumbai लेकर पहुंचे हनुमानगढ़ी का प्रसाद

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

आज रात 10 बजे के बाद आएगा परिणाम

अमृत विचार, अयोध्या। सिंगिंग के जरिये देश-विदेश में अयोध्या का नाम रोशन करने वाले ऋषि सिंह आज इंडियन आइडल के मंच पर तहलका मचाने वाले हैं। ग्रैंड फिनाले में अपनी शानदार परफॉर्मेन्स देकर शो का खिताब अपने नाम करने की पूरी तैयारी कर चुके हैं। उन्हें अयोध्या से सपोर्ट करने के लिए तकरीबन 25 लोग मायानगरी पहुंच चुके हैं।
      
मुम्बई से ऋषि के पिता राजेन्द्र सिंह ने अमृत विचार से खास बातचीत में बताया कि वह अयोध्या से रामलला और हनुमानगढ़ी का प्रसाद लेकर पहुंचे हैं। रात 10 बजे के बाद रिजल्ट आउट होगा। 6 फाइनलिस्ट में शामिल ऋषि की फैन फॉलोइंग काफी अधिक है। उनकी आवाज को बच्चा-बच्चा पसंद कर रहा है। ऋषि के लिए अयोध्या में भी उनके फैंस दुआएं कर रहे हैं और जमकर वोट कर रहे हैं। राजेन्द्र सिंह ने बताया कि मुम्बई में उनके लिए ठहरने का भी इंतजाम किया गया है। हनुमानगढ़ी के एक संत कृष्कान्त भी ऋषि को सपोर्ट करने पहुंचे हैं। बता दें कि सप्ताह भर पहले ख़्वासपुरा निवासी ऋषि सिंह अयोध्या पहुंचे थे। दर्शन-पूजन करने के बाद उन्होंने फैंस से लगातार मिल रहे प्यार पर आभार भी जताया था।

ये भी पढ़ें -अजय बंगा : विश्व बैंक के अध्यक्ष पद पर पहुंचने वाले पहले भारतवंशी  

संबंधित समाचार