Uttarakhand Weather: उत्तराखंड के इस जिले पर छाया संकट, अगले 24 घंटे भारी, एवलांच आने की चेतावनी

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड के इस जिले पर छाया संकट, अगले 24 घंटे भारी, एवलांच आने की चेतावनी

चमोली, अमृत विचार। उत्तराखंड के चमोली जिले पर एक बार फिर से संकट आने वाला है, अगर अगले 24 घंंटे ठीक-ठीक बीत गये तो चमोली जिले के निवासियों के लिए घबराने की जरूरत नहीं है। दरअसल, पिछले 24 घंटे से लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश व बद्रीनाथ, हेमकुंड की चोटियों में बर्फबारी हुई है जिसकी वजह से मौसम विभाग ने ऊंचाई वाले इलाकों में अगले 24 घंटे में एवलांच आने की चेतावनी दी है।

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कार्यालय के अनुसार, 24 घंटे में 3500 मीटर की ऊंचाई वाले इलाकों में एवलांच की चेतावनी दी है और उन्होंने सतर्क रहने की हिदायत दी है।

वर्षा व बर्फबारी से बदरीनाथ धाम में यात्रा तैयारियों को लेकर भी दिक्कतें आ रही हैं। धाम में रंगरोगन सहित यात्रा तैयारियों के कार्यों में मंदिर समिति के मजदूर जुटे हुए हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, रविवार को प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं, कहीं-कहीं हल्की वर्षा के आसार हैं। चोटियों पर हल्का हिमपात हो सकता है।

यह भी पढ़ें- हरिद्वारः मसूरी-देहरादून हाईवे पर बड़ा हादसा, दो महिलाओं की मौत, 19 यात्री घायल