मेरठ: ड्यूटी के लिए निकले सिपाही का गंगानहर किनारे मिला शव, परिवार में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

27 मार्च को मुरादाबाद पुलिस लाइन के लिए घर से निकला था सिपाही

मेरठ, अमृत विचार। बागपत के छपरौली निवासी सिपाही का मंगलवार को गंगनहर के किनारे से शव बरामद हुआ। सिपाही 27 मार्च को घर से ड्यूटी के लिए अपनी कार लेकर मुरादाबाद पुलिस लाइन के लिए निकला था।

पिता राजपाल ने बताया कि उनका बेटा अरविंद यूपी पुलिस में तैनात था। उसकी तैनाती मुरादाबाद में चल रही थी। बताया कि 21 मार्च को अरविंद छुट्टी लेकर छपरौली आया था। छुट्टी खत्म होने के बाद 27 मार्च को वह अपनी कार लेकर मुरादाबाद के लिए निकला था। लेकिन, वह वहां नहीं पहुंचा। अधिकारियों का फोन आने पर उन्हें मामले की जानकारी हुई। जिस, पर उन्होंने छपरौली थाना पुलिस को जानकारी देते हुए गुमशुदगी दर्ज कराई। 

बृहस्पतिवार को छपरौली थाना पुलिस को सूचना मिली कि सरधना थाना क्षेत्र के नानू गंगनहर पुल पर सिपाही की कार खड़ी है। जिस, पर छपरौली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। नहर के पास से कार बरामद होने के चलते पुलिस लगातार सिपाही को गंगनहर के आस पास ढूंढ रही थी।

मंगलवार को सिपाही अरविंद का गंगनहर के किनारे पर शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सिपाही का शव बरामद होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं, गंगनहर के पुल पर कार के लावारिस खड़ी होने की जानकारी के बाद भी सरधना पुलिस इस मामले में अंजान बनी  रही।

यह भी पढ़ें- मेरठ में कार की टक्कर से बरेली के रहने वाले चार वर्षीय बच्चे की मौत

संबंधित समाचार